Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

मनोरंजन

Monday, 22 June 2020 16:40

द अंडरटेकर अंतिम रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के सामने थे, जिसमे उन्होंने स्टाइल्स को जिन्दा दफनाकर यादगार जीत दर्ज की थी

Written by
Rate this item
(0 votes)

दुनिया में मशहूर WWE सुपर स्टार द अंडरटेकर (The Undertaker) ने 30 साल के यादगार करियर के बाद आधिकारिक रूप से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। द अंडरटेकर ने 1990 में रेसलिंग जगत में पांव रखा था, और तब से लेकर अब तक अंडरटेकर पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। अंडरटेकर को उनके खास अंदाज के लिए भी जाना जाता है, और भारत में भी उनके बहुत प्रशंसक है। 90 के दशक से लेकर आज के युवा भी इस रेसलर को पसंद करता है। आपको बता दें कि द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में सिर्फ 2 मुकाबले ही हारे हैं, जबकि 25 मुकाबलों में उन्होंने जीत दर्ज की है। अंडरटेकर को सिर्फ ब्रोक लेस्नर और रोमन रेन्स ही मात दे पाए हैं। द अंडरटेकर अंतिम रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के सामने थे, जिसमे उन्होंने स्टाइल्स को जिन्दा दफनाकर यादगार जीत दर्ज की थी। द अंडरटेकर खुद कई बार रिंग में मर चुके हैं (अफवाह), और कई रेस्टलर उन्हें जिन्दा दफना चुके हैं लेकिन वह रिंग में वापसी करके सबको चौंका देते हैं।

Read 626 times