Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

मनोरंजन

Tuesday, 15 September 2020 15:27

खेसारी लाल यादव और ऋतु सिंह का स्वीमिंग पूल पर खतरनाक डांस

Written by
Rate this item
(0 votes)

 भोजपुरी इंडस्ट्री के किंग खेसारी लाल यादव जब भी कोई गाना लेकर आते हैं वह कुछ ही दिनों में हिट हो जाता है और वह सालों तक फैंस के बीच में मशहूर रहता है. इन दिनों खेसारी लाल यादव का गाना जवनियां में घुन लग जाई जमकर वायरल  हो रहा है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस ऋतु सिंह भी हैं. गाने के हिट होने का एक सबसे बड़ा कारण खेसारी और ऋतु का दमदार डांस भी है.खेसारी लाल यादव और ऋतु का यह गाना पिछले साल अक्टूबर में रिलीज किया गया था लेकिन खेसारी लाल यादव की यही खासियत है कि वह जिस गाने या मूवी में काम करते है वह महीनों तक देखी और सुना जाता है. खेसारी और ऋतु की जोड़ी को फैंस के खूब प्यार दिया है और इसी वजह से अब तक इस गाने को लगभग सात करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

Read 563 times