Hottest News
विज्ञापन------------
लॉकडाउन के बाद योगी सरकार ने उठाए कई और बड़े कदम, जारी किए ये सख्त निर्देश
Written by Scanner India News Networkलखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश की योगी सरकार ने 16 जिलों में लॉकडाउन के बाद कई और कड़े कदम उठाए हैं। हमेशा से अपने कड़े फैसलों से जानी जाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिलों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के लिए 11 निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के साथ अब किसी भी स्थान पर पांच से अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।योगी सरकार ने जारी किए ये निर्देष -सबसे पहले तो किसी भी स्थान पर पांच से अधिक व्यक्तियों की भीड़ एकत्रित न हो अगर ऐसी भीड़ एकत्र होती हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - आम लोगों के दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों को खरीदने में कोई परेशानी न हो इसके लिए दूध, सब्जियों आदि की आपूर्ति हेतु मोहल्लों में ठेला विक्रेताओं एवं छोटे वाहनों से विक्रय की व्यवस्था की जाय, ताकि लोगों को इन वस्तुओं को लेने हेतु घर से दूर न जाना पड़े।

Scanner India News Network
13:26:25
Latest from Scanner India News Network
- भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया
- तेल पेराने की मशीन मे लापरवाही बरतने से महिला की हाथ कटी
- ग्राम प्रधान बसंत साव ने फीता काटकर ब्यूटी पार्लर का किया उद्दघाटन
- महिला सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान- मीना देवी
- तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक