Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Saturday, 04 April 2020 04:17

दिव्‍यांगों की मदद को वाराणसी में खुला देश का पहला कंट्रोल रूम

Written by
Rate this item
(0 votes)

वाराणसी : कोरोना के महासंकट के चलते लॉकडाउन के दौर में दिव्‍यांगजनों की सहायता के लिए देश का पहला कंट्रोल रूम वाराणसी में खुला है। इसका शुभारंभ गुरुवार को दिव्‍यांग केंद्रीय सलाहकार बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्‍य डॉ. उत्तम ओझा ने किया। इसके जरिए दिव्‍यांगजनों के घर पर तैयार भोजन व खाद्यान्‍न पहुंचाया जाएगा। इस सुविधा के लिए हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 21 दिन के लॉकडाउन के चलते घरों में कैद दिव्‍यांगजनों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो समय की रोटी का संकट भी है। इसको देखते हुए जिला दिव्‍यांग समन्‍वय समिति ने पहल कर शहरी इलाके के हजारों दिव्‍यांगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम खोला है। पहले ही दिन काफी संख्‍या में दिव्‍यांगजनों को इसका लाभ मिला। 

दिव्यांगजनों के घर पहुंचाया जाएगा खाना 
जिला दिव्‍यांग अधिकारी राजेश मिश्र ने बताया कि रोटी बैंक के सहयोग से दिव्‍यांगजनों के घरों पर गाड़ियों से सुबह के समय तैयार भोजन पहुंचाया जाएगा। शाम के समय सभी को एक-एक सप्‍ताह का खाद्यान्‍न और अन्‍य जरूरी सामान वि‍तरित करने का प्‍लान है, ताकि किसी दिव्‍यांग को भूखे पेट न सोना पड़े। दिव्‍यांग कंट्रोल रूम के नंबर 8090000554 तथा रोटी बैंक के नंबर 9455209530 पर फोन कर सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। 

Read 644 times Last modified on Saturday, 04 April 2020 04:38