Hottest News
विज्ञापन------------
बिहार में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, स्कूल कॉलेज और कोचिंग 31 मार्च तक बंद
Written by Scanner India News Networkदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और सिनेमा घरों को बंद करने की घोषणा की गई है। शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार ने कहा कि बंद के दौरान सरकारी स्कूलों के छात्रों को दोपहर में मिलने वाले भोजन के पैसे को उसके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा। स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगें लेकिन CBSE की परीक्षा जारी रहेगी। वहीं सरकार ने संबंधित अथॉरिटी से कहा है कि दूसरे स्कूलों में चल रही परीक्षाओं की तारीख को जल्द से जल्द आगे बढ़ाने पर विचार करें। इसके अलावा 22 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया। बिहार से सटी नेपाल की सीमा पर कड़ी जांच करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नेपाल से आने वाले लोगों को स्क्रीनिंग के लिए सीमा पर 24x7 डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। सिनेमा घरों के अलावा म्यूजियम बंद स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, सिनेमा घरों के अलावा म्यूजियम को भी बंद करने का फैसला लिया गया। ज्ञान भवन, एसके मेमोरियल हॉल और बापू सभागार समेत सभी हॉल में होने वाले कार्यक्रमों को फिलहाल के लिए रोक लगा दिया गया। साथ ही 31 मार्च तक सभी तरह के कार्यक्रमों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाएगा। बता दें कि बिहार में 142 मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। जिनमें से 73 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। वहीं, पीएमसीएच, एसकेएमसीएच, एनएमसीएच सहित बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में संदिग्ध कोरोना के मरीजों की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी मरीज में कोरोना वायरस नहीं पाया गया।

Scanner India News Network
13:26:25
Latest from Scanner India News Network
- भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया
- तेल पेराने की मशीन मे लापरवाही बरतने से महिला की हाथ कटी
- ग्राम प्रधान बसंत साव ने फीता काटकर ब्यूटी पार्लर का किया उद्दघाटन
- महिला सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान- मीना देवी
- तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक