Hottest News
विज्ञापन------------
अन्य राज्य
-
ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव में बीजेपी ने चौंकाया
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने भगवा परचम लहरा दिया है। पिछले चुनाव में महज चार सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस चुनाव में अब तक 46 सीटें जी ...
-
मोदी का आज से 3 दिन का गुजरात दौरा, अहमदाबाद में करेंगे शॉपिंग फेस्टिवल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिन के गुजरात दौरा पर रवाना होंगे। वे यहां कई कार्यक्रमाें में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले गुरुवार को गांधीन ...
-
आतंकियों को मारना नहीं बल्कि मुख्यधारा में लाना लक्ष्य, मुठभेड़ के दौरान संयम बरते सेनाः राज्यपाल
एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि लोग गुस्सा न हों और बंदूक न उठाएं। प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है त ...
-
सोसायटी में सुविधाएं न मिलने पर प्रदर्शन
अफोर्डेबल रिहायशी सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर की मनमानियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर मनमाने तरीके से रखरखाव व ...
-
- रेवाड़ी का दिव्यांग गोविंद सम्मानित
- अंडरपास का निर्माण शुरू, ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना
- आवास योजना के तहत मकान न मिलने पर नाराजगी
- कुर्सी न मिलने से विधायक कृष्ण मिड्ढा लौटे, भाजपाइयों ने किया हंगामा तो मंत्री मनाकर लाए
- हरियाणा के मंत्री कंवर पाल बोले- हम भगवाकरण करने आए, जिन्हें आपत्ति वे करते रहें
-
कोरोना का कहर, पंजाब की सभी बसें शुक्रवार से बंद
कोरोना ने देश-विदेश में हलचल मचा के रख दी है। जिसके कारण हर राज्य की सरकार आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। हम सभी को पत ...
-
- धरना-प्रदर्शन के दौरान संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए अध्यादेश लाई योगी सरकार
- जालंधर में एक नाबालिग की मौत, कोरोना वायरस के लक्षण का दावा
- अब सरकारी राशन में नहीं हो पाएगी धांधली
- सौर ऊर्जा से रोशन होगी अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस, कम होगी बिजली खपत, बढ़ेगी आमदनी
- प्रतिदिन 30,000 तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए डेरा नानक तैयार
-
पाली में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 1 बच्चे की मौत; 30 जख्मी
क्षेत्र के जोजावर की एक निजी स्कूल की बस गुरुवार सुबह भगोड़ा के पास पलट गई। इसमें एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि तीस से अधिक बच्चे जख्मी हो गए ...

अन्य राज्य (43)
लॉक डाउन क्या है लॉक डाउन में आम जनता को क्या करना चाहिए और सरकार की क्या गतिविधि है इससे जुड़े प्रश्न को लेकर जब स्कैनर इंडिया के संवादाता विजय कुमार ने लोगों से चर्चा की तो मिली जुली प्रतिक्रिया मिली जिसमें अधिकांश लोगों को लॉक डाउन का अर्थ समझ में नहीं आ रही है . जनता अपने दायित्व और कर्तव्य को समझ नहीं पा रही हैं इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को ऐनाउंसमेंट के द्वारा या पोस्टरिंग के द्वारा आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता थी लॉक डाउन क्या है सवाल पर लोगों ने कुछ इस तरह बयां की ….
बसेरीया बस्ती से रूपा पाठक ने बताया कि एक ओर कोरोना वायरस से जंग में जीत के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है तथा लाखों करोड़ रुपए की राशि का आवंटन कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर देश के विभिन्न कोनों में जिन्दगी की जंग लड़ रहे असाध्य रोगों से पीड़ित लोग अस्पताल तक कैसे पहुंचेंगे इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। लाॅकडाउन में यातायात की मुकम्मल व्यवस्था नही होने के कारण धनबाद कोयलांचल के हजारों असाध्य रोगियों की जान संकट में है । गोधर बस्ती के शिक्षिका मीरा देवी ने बताया कि लॉक डाउन एक आपातकालीन प्रोटोकॉल है आपातकालीन स्थिति में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा यह प्रतिबंध लगाया जाता है जिस शहर को लॉक डाउन किया जाता है उस शहर में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता है वह स्वयं को घर में कैद कर लेता है मात्र अति आवश्यक कार्य के लिए लोग घर से बाहर निकल सकता है लॉक टाउन में जरूरी संस्थान वाले जैसे नर्सिंग होम सरकारी कर्मचारी जो बहुत अस्तित्व अधिकारी हो सरकार ने उसे पास बनाने का प्रावधान रखा है लोगों को पास बनाकर ही कार्य करना चाहिए । केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस से बचाव को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन (तालाबंदी) लागू कर दिया है । इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी । इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में निर्णय लिया । लॉक डाउन के तहत झारखंड में राशन दुकान छोड़कर सभी दुकान और प्रतिष्ठान, फैक्ट्री , सप्ताहिक हाट बाजार आदि 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे । इस दौरान सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे । पदाधिकारी और कर्मी अपने घरों पर ही काम करेंगे । आकस्मिक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है । टैक्सी, ऑटो , बस , रिक्शा , ई-रिक्शा के साथ सार्वजनिक परिवहन पर पूर्ण रोक रहेगी । अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन को इससे मुक्त रखा गया है। सभी धार्मिक का स्थल भी दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे । उपरोक्त सरकार के सारे नियमों का स्वागत करते हुए आम जनता को इसका पालन करना उनका कर्तव्य बनता है । सोनी देवी ने बताया कि लॉक टाउन में मोदी जी के अनुसार सारे चीज बंद होने चाहिए । लेकिन इसके साथ ही सभी आम नागरिक से आपके प्रेस के माध्यम से कहना चाहूंगी कि कोरोनावायरस से बचाव के उपाय भी जरूरी हैं । बाहर में आपस में कम से कम 1 मीटर की दूरी सबकी सुरक्षा के लिए जरूरी है । अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं । साबुन और पानी उपलब्ध ना हो तो कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल आधारित है सैनिटाइजर का उपयोग करें । अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से पहले हाथ को धो लें । छींक, ते और खांसते समय अपने नाक और मुंह को रुमाल या टिशू से ढके । समाजिक आयोजनों और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीता देवी ने बताया कि विदेश में कोरोना से पीड़ित देश को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोचा कि यह कोरोनावायरस से अगर कोई आदमी पीड़ित हो जाता है , तो वह आदमी के संपर्क में जितने भी लोग होंगे , सभी को हो सकता है । और ऐसे संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन में रखना जरूरी होता है । हमारे देश में इस आइसोलेशन की व्यवस्था सभी अस्पताल में नहीं है । जिस कारण पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। यह लॉक डाउन समाज को बचाने के लिए एवं कोरोना जैसे महामारी से देश की जनता सुरक्षित रहे। हम भारतवासी को प्रधानमंत्री के नियमों का पालन करना चाहिए । यहां के समाजसेवी एवं उद्यमियों को देश के विकट परिस्थिति में गरीब लोगों की खाद्यान्न की व्यवस्था करनी चाहिए । इस लॉकडाऊन मॆ गरीब लोग भूखे मर रहे हैं । ऐसे तो सरकार ने जन वितरण प्रणाली के द्वारा गरीब लोगों को राशन दे रही है। लेकिन आज भी कुछ लोगों का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है जिससे वह जन वितरण प्रणाली से वंचित रह जा रहे हैं । गृहिणी रिंकी देवी ने बताया कि देश हित के लिए प्रधानमंत्री ने जो 21 दिन का लॉक डाउन का जो निर्णय लिया है यह सराहनीय कदम है । देश के हर एक जनता को इसका पालन करना चाहिए । लेकिन एक बात आपके प्रेस के माध्यम से जरूर कहना चाहूंगी कि , यहां की जनता में शिक्षा के अभाव में लॉक डाउन क्या है , इसको लोग समझ नहीं पा रहे हैं । जिस कारण से लॉक डाउन का पूर्ण रूपेण पालन नहीं हो पा रहा है । स्थानीय प्रशासन को लॉक डाउन का पूर्णरूपेण पालन कराने के लिए लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूकता करने की आवश्यकता है । साथ ही आम जनता से अपील करूंगी कि लॉकडाऊन का पालन तो करें ही, साथ में कोरोनावायरस से बचाव के जो उपाय सरकार ने बताया है , उसका पालन भी जरूर करें।
गोधर मे लॉक डाऊन का खुला उलंघन, बीसीसीएल को चाहिए कोयले
Written by Bijay Kumar/ Dhanbadधनबाद। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन का पालन कर रहा है वहीं गोधर में लॉक डाउन का पालन नहीं हो रहा है । धनबाद लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है , ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को रोका जा सके। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए धनबाद पुलिस काफी जागरूक है, और लोगों को भी जागरूक कर रही हैं कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए जनता से अपील करती है कि लॉक डाउन नियमों का पालन करें । लोग अपने-अपने घरों में रहे और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। फिलहाल लॉक डाउन का पालन करके ही कोरोना वायरस जैसी महामारी के फैलाव को रोका जा सकता है । तभी आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार समाज देश सभी सुरक्षित रहेगा ।
एक तरफ धनबाद पुलिस जनता के सहयोग के लिए हर पल तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर केंदुआडीह अंतर्गत गोधर क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन नहीं हो रहा है। केंदुआडीह थाना प्रभारी ने इस पर संज्ञान लेकर पीसीआर को भेजने का काम किया , लेकिन पीसीआर में बैठे प्रशासनिक अधिकारी उनको बंद ना करा कर उल्टे उस दुकान में बैठे रहते हैं । गोधर के कुछ दुकानदार से जब हमारे संवाददाता ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि केंदुआडीह पुलिस प्रशासन ब्लॉक डाउन का पालन नहीं करा पा रही है क्योंकि खुलेआम गोधर क्षेत्र में बीसीसीएल द्वारा भी आउटसोर्सिंग चलाए जा रहे हैं । जिस पर प्रशासन की नजर नहीं है। ऐसे तो बीसीसीएल हर क्षेत्र में लोगों को धूल दे ही रही है जिससे रोग से ग्रसित हैं । संभवतः ऐसा करना कोरोना वायरस को फैलाने में भी अहम भूमिका निभा रही है । धनबाद संवाददाता विजय कुमार .........
विश्वकर्मा प्रोजेक्ट खोलो काम नहीं तो होगा चक्का जाम : देबू महतो
Written by Scanner India News Networkधनबाद धनसार विश्वकर्मा परियोजना लाहबेड़ा ग्रामीणों द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा बैनर तले 13 दिन से अनिश्चितकालीन जारी है आंदोलन महानगर अध्यक्ष देबू महतो ने ऊर्जा प्रदान करते हुए मजदूरों को न्याय दिलाने की भरोसा दिया तथा प्रबंधन को हमारी बातें सुनने को मजबूर होना होगा नहीं तो परियोजना में होगी चक्का जाम उन्होंने बताया कि बीसीसीएल राजनीतिक दबाव में रैयतदरों को पूर्व इकरारनामा के तहत रोजगार उपलब्ध ना कर लाहबेड़ा ग्रामीणों के साथ छलकर इनके बाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है जो गंभीर मामला है ऐसी परिस्थितियों में परियोजना में चक्का जाम करना ग्रामीणों की बाध्यता है जिला प्रशासन तथा प्रशिक्षण प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं देगी तो ग्रामीणों को बाध्य होकर उक्त मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे मौके पर धीरन मुखर्जी, राधे श्याम वाल्मीकि, सुमन देवी, अशोक हाड़ी ,शीतल मुर्मू, अशोक राम, मंटू कुमार चौहान, अजय प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद, दिनेश मुर्मू, कोकिल कुमार ,वीरेंद्र हादसा ,सागर हरदा, शांति मुर्मू ,लखी मुनि मुर्मू सहित दर्जनों उपस्थित थे.
हैवी ब्लास्टिंग से छत गिरने के कारण 11 महीना की बच्ची बाल-बाल बची
Written by Scanner India News Networkधनबाद गोंदुडीही- खास कुसुंडा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट आर पै च में हैवी ब्लास्टिंग से बसरिया तिवारी बस्ती निवासी सुनील रवानी के घर की छत का ढलाई टूट कर गिर गई। इससे वहां पर सोई ग्यारह माह की बच्ची बाल-बाल बच गई।मौके पर कोयलांचल नागरिक समिति के केन्द्रीयअध्यक्ष चन्द्र शेखर पाठक ने कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड तथा आउटसोर्सिंग कंपनी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जबरजस्ती पर उतर आई है हैवी ब्लास्टिंग से बसरिया तिवारी बस्ती समेत आसपास के इलाकों में हमेशा भूकंप जैसी स्थिति बनी रहती है कब किसके घर पर दुर्घटना घट जाए यह कहना मुश्किल है अविलंब आउटसोर्सिंग कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाई जानी चाहिए।भुक्त भोगी सुनील कुमार रवानी ने कहा कि अभी स्थानीय थाना (गोन्दूडीह ओ पी) में प्राथमिकी दर्ज कराऐंगे।श्री रवानी ने कहा कि गोन्दूडीह-खास कुसुण्डा ओपन कास्ट प्रोजैक्ट में मानक से अधिक भारी विस्फोट के कारण यह घटना घटित हुई हैं । उक्त परियोजना में कार्यरत ठेका कंपनी Hilltop hirise Private Limited के द्वारा मानक से अधिक भारी विस्फोट के कारण यह घटना घटित हुई है। माइंस से महज 75 फीट की दूरी पर घनी आबादी बसी हुई है उसे अनदेखी कर कंपनी द्वारा कंपनी द्वारा बराबरी ब्लास्टिंग की जा रही है जिसके कारण वहां के लोग काफी भयभीत हैं.
हाड़ी समाज का संकल्प बनाएंगे 20 पार्षद एवं एक उपमहापौर
Written by Bijay Kumarधनबाद हिल कॉलोनी में धनबाद नगर निगम चुनाव 2020 में धनबाद जिला स्तरीय हाड़ी समाज का एक सर्वदलीय बैठक संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर हाड़ी संचालन मुखिया मनोज कुमार हाड़ी एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय हाड़ी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भीमराव अंबेडकर जी के फोटो पर माल्यार्पण किया गया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगम चुनाव में उप महापौर एवं लगभग 20 वार्ड में वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने हेतु समाज से प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया है बैठक में सर्वसम्मति से रमेश हाड़ी को उपमहापौर के पद पर चुनाव लड़ने हेतु प्रत्याशी घोषित किया गया बैठक में मनोज कुमार हाड़ी ने बताया की समाज एकजुट होकर सभी प्रत्याशियों के लिए नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड सही मोहल्ले एवं सभी घरों में जाकर वोट की अपील करेगी हाड़ी समाज को पूर्ण भरोसा है कि इस निर्णय का सभी समाज सभी वर्ग स्वागत एवं समर्थन करेगी क्योंकि हाड़ी समाज के लोग सदैव दूसरे का सेवा प्रदान किया है तथा आज तक समाज सभी वर्ग को वोट देने का काम किया है इसलिए इस बार हाड़ी समाज को भी सभी वर्ग से आशा है कि समाज के द्वारा घोषित प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाकर उप महापौर के पद पर बिठाकर सेवा करने का मौका प्रदान करेंगे राजू प्रसाद हाड़ी ने कहा कि समाज में शिक्षित लोगों की कमी नहीं है लेकिन हम अभी तक सभी से पिछड़े हुए हैं इसका कारण यह है कि आज तक समाज के प्रति जागरूक नहीं थे जिस कारण किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले सकते लेकिन बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा दिखाए गए उनके अंगुलियों के इशारों को अब हमारे समाज को समझ में आ चुका है कि हमें संवैधानिक पद की आवश्यकता है और यह चुनाव के माध्यम से ही संभव है तभी हमारा शिक्षित समाज विकसित हो सकता है कार्तिक प्रसाद हाड़ी ने कहा कि हमारे समाज के 90% लोग नगर निगम क्षेत्र में गुजर-बसर कर रहे हैं लेकिन अभी तक पूरे हाड़ी समाज के लोगों को उपेक्षित किया गया है आज तक समाज में उनका अहम योगदान रहा है फिर भी अभी तक ना तो उनको उचित मजदूरी मिली है और ना ही उनका विकास हुआ है अगर हम समाज का भला चाहते हैं तो हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी और इसके लिए जरूरी है कि आने वाले समय में नगर निगम चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़े और सभी जाति धर्म की सेवा की भावना रखते हुए अधिक से अधिक सीट लाने का काम करें उक्त कार्यक्रम में जिले के तमाम दूरदराज गांव क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य रूप से बचन हार्डी ,राजन हाड़ी, सुभाष, प्रेमचंद ,बलराम, बसंत ,अजय ,गुड्डू, प्रकाश ,बिजली देवी , संगीता देवी ,सरिता देवी, जया देवी ,किरण देवी ,अन्नू देवी ,शांति देवी, रिंकू देवी ,कोका हाड़ी, हेमंत ,अन्नू ,रामचंद्र ,दिनेश, मथुरा, अभीजीत कुमार, बचू ,राजेंद्र ,सुखदेव ,मधु, रामलाल ,भूतू ,राजेश, संतोष, जीतू , सोंसटी बबलू, कृष्णा ,सपन ,किशोरी, सोनू ,निवास ,सुनील, विनोद हाड़ी आदि सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे
झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति दरदाह पंचायत में गरीब परिवार की आर्थिक मदद
Written by Bijay Kumarधनबाद के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्र मांगुरडीह के ग्राम दरदाहा में पांच दिन पूर्व लगेन मुर्मू की पत्नी कि मौत टीवी की बीमारी से हो गयी थी। लगेन मुर्मू किसी तरह से मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसके पास जो भी रुपये पैसे थे वो सभी अपनी पत्नी के इलाज में खत्म हो गयी। ऐसे में पत्नी की मौत के बाद गरीब परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था। गांव के रहने वाले टार्जन हेम्ब्रम और अब्दुल कादिर ने जब इसकी सूचना जेएमएम धनबाद जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह को दिया तो वे तुरंत देर शाम मांगुरडीह के ग्राम दरदाहा पहुंच कर गरीब परिवार को आर्थिक मदद किये। जेएमएम धनबाद जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मुझसे जो भी होगा वे हमेशा इस गांव के लोगो की मदद के लिए करेंगे।
सफल इंडिया कि ओर से महिलाओ के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन
Written by Bijay Kumar / Dhanbad
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनजीओ सफल इंडिया कि ओर से सिंदरी के मोतीनगर कांड्रा में प्रदीप महतो के नेतृत्व में महिलाओ के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर जेएमएम धनबाद जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह और धनबाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी शामिल हुए। कार्यक्रम कि शुरुआत में सबसे पहले जागरुकता रैली निकाली गई जो कांड्रा बाजार का भ्रमण करते हुए सफल इंडिया कार्यालय पहुँची। जहाँ पर स्कूली छात्राओं द्वारा नृत्य और भाषण का आयोजन किया गया। छात्राओ को मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महिला समूहों द्वारा मुख्य अतिथियों को आम पेड़ देखकर सम्मानित किया गया। जेएमएम धनबाद जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस जगह नारी पूजी जाती है वही देवताओ का वास होता है। इसलिये महिलाओ के सम्मान और उनके हक के लिये वे और जेएमएम पार्टी हमेशा तैयार रहेगी। साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार के योजनाओ की जानकारी दी और यह भी बताया कि राज्य में एक रुपये में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री बंद होना चाहिए क्योकि इससे गरीबों को कोई लाभ नही है बल्कि अमीरों के इसका लाभ मिला है।धनबाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने भी महिलाओ के हक, सम्मान और उनको आगे बढ़ाने की बात कही। वही मौके पर सखी चंद्र प्रसाद, विकाश ठाकुर, एस पी शर्मा, अमर सिंह, विश्वजीत पोद्दार, जगरनाथ गोराई, संजय गोराई, गुड्डू कुमार, राजू मंडल सहित आस पास के स्थानीय लोग उपस्थित थे .
सफल इंडिया कि ओर से महिलाओ के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन
Written by Bijay Kumar / Dhanbad
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनजीओ सफल इंडिया कि ओर से सिंदरी के मोतीनगर कांड्रा में प्रदीप महतो के नेतृत्व में महिलाओ के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर जेएमएम धनबाद जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह और धनबाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी शामिल हुए। कार्यक्रम कि शुरुआत में सबसे पहले जागरुकता रैली निकाली गई जो कांड्रा बाजार का भ्रमण करते हुए सफल इंडिया कार्यालय पहुँची। जहाँ पर स्कूली छात्राओं द्वारा नृत्य और भाषण का आयोजन किया गया। छात्राओ को मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महिला समूहों द्वारा मुख्य अतिथियों को आम पेड़ देखकर सम्मानित किया गया। जेएमएम धनबाद जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस जगह नारी पूजी जाती है वही देवताओ का वास होता है। इसलिये महिलाओ के सम्मान और उनके हक के लिये वे और जेएमएम पार्टी हमेशा तैयार रहेगी। साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार के योजनाओ की जानकारी दी और यह भी बताया कि राज्य में एक रुपये में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री बंद होना चाहिए क्योकि इससे गरीबों को कोई लाभ नही है बल्कि अमीरों के इसका लाभ मिला है।धनबाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने भी महिलाओ के हक, सम्मान और उनको आगे बढ़ाने की बात कही। वही मौके पर सखी चंद्र प्रसाद, विकाश ठाकुर, एस पी शर्मा, अमर सिंह, विश्वजीत पोद्दार, जगरनाथ गोराई, संजय गोराई, गुड्डू कुमार, राजू मंडल सहित आस पास के स्थानीय लोग उपस्थित थे .
ढुल्लू महतो गरीबों के मसीहा है उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं : निष्पक्ष जांच हो
Written by Bijay kumar / Dhanbad
धनबाद जमुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन भुइयां सीनीडीह पंचायत के मुखिया सुमन देवी ने बताया कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो कि कार्य करने की जज्बा और लोगों को दिल में बसाने के कारण कुछ लोगों को इस बात से भय है कि उनके रहते हुए बाघमारा को लूटने का मौका नहीं मिलेगा उनके पीछे इसी कारण उनको फंसाया जा रहा है अगर वाकई में यहां की जनता विधायक जी को गुनाहगार मानती या उनसे डरती तो उन्हें चुनाव में हराकर उसे हटाने का कार्य करती ना की लगातार तीसरी बार जीत दिलाने का काम करती ढुल्लू महतो को बाघमारा की जनता हमेशा ही आदर और सम्मान की नजर से देखती है ढुल्लू महतो का महिलाओं के प्रति हमेशा ही आदर्श और सम्मान का भाव रहता आया है आज तक जितने भी महिलाएं उनके पास किसी काम के लिए मिलती हैं तो हमेशा ही मां बहन की उच्चारण के साथ सहायता करने के लिए मिलते हैं और अति शीघ्र उनके कष्ट का निवारण करते हैं मजदूर वर्ग को हमेशा ही इंसाफ दिलाने का काम एवं उनके लिए हमेशा लड़ते रहे ढुल्लू महतो के पहले जो भी विधायक रहे उनमें बाघमारा का विकास क्या हुआ था और विधायक ढुल्लू महतो के कार्यकाल में क्या विकास है यह देखने की चीज है पहले जितने भी प्रतिनिधि बाघमारा में चुनकर आए हैं वह केवल बाघमारा को लूटने का काम किए हैं और विधायक जी के रहते हुए हम सबों को बाघमारा को लूटने का मौका नहीं मिलेगा इस कारण उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है सरकार को चाहिए कि इस पर लगाए गए आरोप का विशेष जांच कराएं और असली गुनाहगार पर कार्रवाई करें ना कि बेकसूर जनता को परेशान करें.
ढुल्लू महतो गरीबों के मसीहा है उन पर आरोप निराधार हैं
Written by Bijay kumar / Dhanbadढुल्लू महतो पर लगाए गए आरोप का निष्पक्ष जांच हो
धनबाद जमुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन भुइयां सीनीडीह पंचायत के मुखिया सुमन देवी ने बताया कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो कि कार्य करने की जज्बा और लोगों को दिल में बसाने के कारण कुछ लोगों को इस बात से भय है कि उनके रहते हुए बाघमारा को लूटने का मौका नहीं मिलेगा उनके पीछे इसी कारण उनको फंसाया जा रहा है अगर वाकई में यहां की जनता विधायक जी को गुनाहगार मानती या उनसे डरती तो उन्हें चुनाव में हराकर उसे हटाने का कार्य करती ना की लगातार तीसरी बार जीत दिलाने का काम करती ढुल्लू महतो को बाघमारा की जनता हमेशा ही आदर और सम्मान की नजर से देखती है ढुल्लू महतो का महिलाओं के प्रति हमेशा ही आदर्श और सम्मान का भाव रहता आया है आज तक जितने भी महिलाएं उनके पास किसी काम के लिए मिलती हैं तो हमेशा ही मां बहन की उच्चारण के साथ सहायता करने के लिए मिलते हैं और अति शीघ्र उनके कष्ट का निवारण करते हैं मजदूर वर्ग को हमेशा ही इंसाफ दिलाने का काम एवं उनके लिए हमेशा लड़ते रहे ढुल्लू महतो के पहले जो भी विधायक रहे उनमें बाघमारा का विकास क्या हुआ था और विधायक ढुल्लू महतो के कार्यकाल में क्या विकास है यह देखने की चीज है पहले जितने भी प्रतिनिधि बाघमारा में चुनकर आए हैं वह केवल बाघमारा को लूटने का काम किए हैं और विधायक जी के रहते हुए हम सबों को बाघमारा को लूटने का मौका नहीं मिलेगा इस कारण उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है सरकार को चाहिए कि इस पर लगाए गए आरोप का विशेष जांच कराएं और असली गुनाहगार पर कार्रवाई करें ना कि बेकसूर जनता को परेशान करें.
More...
ढुल्लू महतो गरीबों के मसीहा है उन पर आरोप निराधार हैं
Written by Bijay kumar / Dhanbadढुल्लू महतो पर लगाए गए आरोप का निष्पक्ष जांच हो
धनबाद जमुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन भुइयां सीनीडीह पंचायत के मुखिया सुमन देवी ने बताया कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो कि कार्य करने की जज्बा और लोगों को दिल में बसाने के कारण कुछ लोगों को इस बात से भय है कि उनके रहते हुए बाघमारा को लूटने का मौका नहीं मिलेगा उनके पीछे इसी कारण उनको फंसाया जा रहा है अगर वाकई में यहां की जनता विधायक जी को गुनाहगार मानती या उनसे डरती तो उन्हें चुनाव में हराकर उसे हटाने का कार्य करती ना की लगातार तीसरी बार जीत दिलाने का काम करती ढुल्लू महतो को बाघमारा की जनता हमेशा ही आदर और सम्मान की नजर से देखती है ढुल्लू महतो का महिलाओं के प्रति हमेशा ही आदर्श और सम्मान का भाव रहता आया है आज तक जितने भी महिलाएं उनके पास किसी काम के लिए मिलती हैं तो हमेशा ही मां बहन की उच्चारण के साथ सहायता करने के लिए मिलते हैं और अति शीघ्र उनके कष्ट का निवारण करते हैं मजदूर वर्ग को हमेशा ही इंसाफ दिलाने का काम एवं उनके लिए हमेशा लड़ते रहे ढुल्लू महतो के पहले जो भी विधायक रहे उनमें बाघमारा का विकास क्या हुआ था और विधायक ढुल्लू महतो के कार्यकाल में क्या विकास है यह देखने की चीज है पहले जितने भी प्रतिनिधि बाघमारा में चुनकर आए हैं वह केवल बाघमारा को लूटने का काम किए हैं और विधायक जी के रहते हुए हम सबों को बाघमारा को लूटने का मौका नहीं मिलेगा इस कारण उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है सरकार को चाहिए कि इस पर लगाए गए आरोप का विशेष जांच कराएं और असली गुनाहगार पर कार्रवाई करें ना कि बेकसूर जनता को परेशान करें.
पर्यावरणीय खतरे और शमन रणनीतियों को लेकर सिंपोजियम में विद्वानों ने रखे विचार
Written by Ranchi Report100 से ज्यादा शोधार्थियों ने लिया हिस्सा, पर्यावरण संरक्षण हेतु काम करने वाले सम्मानित
रांची। आज पूरे विश्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े बड़े आयोजन हो रहे हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। लोग पर्यावरण संतुलन को लेकर जागरूक हों इसके लिए हमें बेहतर और प्रभावशाली प्रयास करने होंगे। यह बातें रूस से आयी डॉक्टर डॉली कृष्णन ने चैंबर भवन सभागार में आरंभ एक पहल प्रगति की ओर से आयोजित पर्यावरणीय खतरे और शमन रणनीतियों को लेकर सिंपोजियम में कही।डॉक्टर कृष्णन ने विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी, वैज्ञानिक और अन्य पर्यावरणविद् की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन के लिए किए जाने वाले प्रयासों की बारीकियों को साझा किया का सके। सुबह 10 बजे से शाम तक चले इस सिंपोजियम में सेंट जेवियर कॉलेज के डॉक्टर वैंकट अप्पा राव, डॉक्टर अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के डॉक्टर राजकिशोर मिश्रा, डॉक्टर पल्लवी शर्मा ने शोधार्थियों को पीपीटी के माध्यम से पर्यावरणीय खतरे और उसके बचाव के संबंध में जानकारी दी।आरंभ एक कदम प्रगति की ओर से की सचिव रेणु कुमारी ने कहा कि स्वरोजगार और स्वाबलंबन के क्षेत्र में तीव्र गति से कदम बढ़ाए जाएं। आरंभ एक पहल प्रगति की ओर का ये प्रयास है कि व्यवसाय और रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने कि दिशा में कदम बढ़ाया जाए। खासकर महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए हमारी संस्था उनके सामाजिक उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कृत्संकल्पित है। हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की दिशा में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए ये प्रयास होगा कि झारखण्ड के पर्यावरण संतुलन में सकारात्मक भूमिका निभा सकें।
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर डॉक्टर डॉली कृष्णन को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सिंपोजियम के माध्यम से पर्यावरणीय संतुलन और विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपना विशेष योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से अदिति सिंहा, सुश्री नीतू सिंह, श्री माहित वर्मा, डॉक्टर कामदेव कुमार प्रमाणिक, पंकज जैन, उषा दयाल, स्वाति कुमारी गुप्ता, सुनीता मोनिका एक्का, रीमा कुमारी विभोर कुमार सिंह, सुश्री रेणु सेहानी शामिल थे।
सरकार लोगों के हित में काम करें न कि बदले की भावना से : अनुरंजन कुमार सिंह
Written by Bijay Kumar / Dhanbad[Bijay Kumar / Dhanbad] धनबाद नगर निगम के वार्ड पार्षद 41 के अनुरंजन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मेयर के अपेक्षा वर्तमान मेयर की कार्य एवं विकास कि दर अच्छी है वर्तमान मेयर के कार्यकाल में मेरे वार्ड संख्या 41 का काफी विकास हुआ है चाहे वो रोड हो नाली शौचालय स्ट्रीट लाइट सभी क्षेत्रों में बेहतर काम दिख रहा है मेयर के कार्यकाल में सफाई पर विशेष बल दिया जा रहा है एवं लोगों को सफाई के प्रति जागरुक कर रहे हैं नई सरकार से आम जनता का काफी उम्मीद है सरकार को चाहिए कि वह आम जनता के हित को देखते हुए काम करें ना कि किसी व्यक्ति विशेष पर सरकार को कभी भी बदले की भावना से काम करना चाहिए क्योंकि बदले की भावना से की गई कार्य सही नहीं होतें हैं हेमंत सोरेन झारखंड के मुखिया है एक सच्चा मुखिया वही होता है जो सभी को एक नजर से देखे और सभी का विकास करें झारखंड हर तरह के खनिज संपदा से भरा पड़ा है और रोजगार के काफी अवसर है लेकिन उस पर पहल करने की आवश्यकता है क्योंकि जब तक कि युवाओं को रोजगार जोड़ा नहीं जाता तब तक झारखंड का विकास संभव नहीं है हेमंत सरकार को चाहिए कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करें एवं लोगों को सुरक्षित करें ताकि आम जनता काम विकास हो सके
सरकार लोगों के हित में काम करें न कि बदले की भावना से : अनुरंजन कुमार सिंह
Written by Bijay Kumar / Dhanbadधनबाद धनबाद नगर निगम के वार्ड पार्षद 41 के अनुरंजन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मेयर के अपेक्षा वर्तमान मेयर की कार्य एवं विकास कि दर अच्छी है वर्तमान मेयर के कार्यकाल में मेरे वार्ड संख्या 41 का काफी विकास हुआ है चाहे वो रोड हो नाली शौचालय स्ट्रीट लाइट सभी क्षेत्रों में बेहतर काम दिख रहा है मेयर के कार्यकाल में सफाई पर विशेष बल दिया जा रहा है एवं लोगों को सफाई के प्रति जागरुक कर रहे हैं नई सरकार से आम जनता का काफी उम्मीद है सरकार को चाहिए कि वह आम जनता के हित को देखते हुए काम करें ना कि किसी व्यक्ति विशेष पर सरकार को कभी भी बदले की भावना से काम करना चाहिए क्योंकि बदले की भावना से की गई कार्य सही नहीं होतें हैं हेमंत सोरेन झारखंड के मुखिया है एक सच्चा मुखिया वही होता है जो सभी को एक नजर से देखे और सभी का विकास करें झारखंड हर तरह के खनिज संपदा से भरा पड़ा है और रोजगार के काफी अवसर है लेकिन उस पर पहल करने की आवश्यकता है क्योंकि जब तक कि युवाओं को रोजगार जोड़ा नहीं जाता तब तक झारखंड का विकास संभव नहीं है हेमंत सरकार को चाहिए कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करें एवं लोगों को सुरक्षित करें ताकि आम जनता काम विकास हो सके