रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वैश्विक महामारी नोवेल कोरेाना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई जीत ली है। गुप्ता ने ट्वीट कर कोरोना रिपोर्ट के निगेटिव आने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ईश्वर की कृपा और सभी साथियों की दुआओं से मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है।जल्द ही फिर से झारखंड और जनता की सेवा में लगूंगा। इस संकट की घड़ी में सहयोग करने वाले सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और रिम्स प्रबंधन समेत समर्थकों और राज्य की जनता का आभार प्रकट करता हूं।उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त की रात आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के बाद गुप्ता की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री के कोविड पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तकरीबन पूरा मंत्रिमंडल होम क्वारंटाइन हो गया था।