हजारीबाग बरकठा। सूर्यकुण्ड धाम मे मेला के आयोजन को कोरोना काल को देखते हुए रोक लगा दिया गया, जिसमे देश प्रदेश के लोग गर्म कुंड तथा मेले का आनंद लेने पहुंचते थे । लेकिन इस बार मेले नहीं लगने से लोगो को उदासी छा गई। यह कुंड भारत का सबसे अधिक गर्म कुंड है जहाँ 88डिग्री से भी अधिक तापमान मे उबलता हुआ कुंड है जिसमे लोग आंवला डाल कर अपनी मन्नत को मांगते है और अपनी आत्मा को शांति देते है। यह एक पर्यटक स्थल है इस कुंड मे स्नान करने से लोगो को तन और मन को शांति तथा सुख मिलता है इस कुंड मे मकर संक्रांति के दिन अधिक संख्या मे लोगो को स्नान करते हुए झुण्ड दिखाई दिया।