बरकट्ठा । विगत दिनों हजारीबाग में रहने वाली मेडिकल छात्रा पूजा भारती पूर्वे की बेरहमी से हत्या कर पतरातू डैम में हाथ पैर बंधा उसका शव मिलने के बाद पुलिस अब तक अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम रही । इसलिए पूजा भारती पूर्वे को न्याय दिलाने के लिए चैतरफा विरोध शुरु हो गया है। झारखंड के प्रत्येक जिलों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी की कड़ी में बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत मे झारखंड यूथ फेडरेशन द्वारा कैंडल मार्च निकाला और पूजा भारती पूर्वे के लिए झारखंड सरकार एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से न्याय की मांग की । कैंडल मार्च में मुख्य रूप से सलैया पंचायत मुखिया गोपाल प्रसाद ,झारखंड यूथ फेडरेशन अध्यक्ष सौरव कुमार ,सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, मीडिया प्रभारी रंजन कुमार ,बजरंग क्लब के सदस्य शंकर गुप्ता ,बबलू पांडेय,सतीश मोदी ,अनिल कुमार, राजेश कुमार ,रामानंद ,दीपक ,विक्की,एवं शिक्षक गण अरुण जी , वीरेंद्र जी , इंद्रदेव जी एवं सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।