Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Tuesday, 19 January 2021 15:06

आदर्श युवा संगठन द्वारा आमरण अनशन ,नगवां टॉल प्लाजा को बंद करने की मांग 

Written by संवाददाता शंकर प्रसाद गुप्ता , राजेश कुमार , संदीप कुमार मोदी
Rate this item
(1 Vote)

हजारीबाग नगवां टॉल प्लाजा को आदर्श युवा संगठन ने अवैध बताते हुवे केंद्र सरकार से बंद करने की मांग की है पांच दिनों से आमरण अनशन मे बैठे ए वाई एस अध्यक्ष गौतम कुमार ने खास बातचित में बताया कि 50किलोमीटर के अंदर ही दो टॉल प्लाजा हो जा रहा है जो की नही होना चाहिए। जिला प्रशासन और एनएचएआई के मिलीभगत से नगवां टॉल प्लाजा छभ्33 में बनाया गया है चुकी पचास किलोमीटर के अंतर्गत छभ्2 बरही में टॉल प्लाजा स्थित है जिससे वहाॅं के ग्रामीणों को यातायात में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा ,टॉल प्लाजा बनने से पूर्व एनएचएआई द्वारा बात कही गई थी की नजदीकी ग्रामीणों को टॉल प्लाजा में नौकरी दिया जाएगा और साथ ही 25 से 30 किलोमीटर के क्षेत्र मे चार पहिया वाहनो का टोल टैक्स माफ होगा, लेकिन टोल प्लाजा बन जाने के बाद एनएचएआई इस बात से इंकार कर दे रहा है। इस बाबत हमलोगों ने 26 दिसंबर को रोड जाम किया ,सांसद विधायक का पुतला दहन किया, लेकिन केंद्र सरकार या एनएचएआई ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया नही दिखाई। उन्होंने बताया कि जब हमलोग रोड टैक्स देते है तो फिर टॉल टैक्स क्यों। गौतम कुमार ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार और एनएचएआई हमारी मांगों को पूरी नहीं करती तब तक हमलोग अनशन में बैठे रहेंगे । और गौतम कुमार से मिलने सैकड़ो लोग नगवां टॉल प्लाजा के पास गए उनका समर्थन भी किया , और बजरंग क्लब बरकट्ठा के सभी सदस्य आदर्श युवा संगठन का समर्थन करते हुवे आंदोलन में भाग लेने की बात कही । मौके पर अनशन में गौतम कुमार ,संदीप कुमार मोदी, छात्राधारी मेहता,मनीष कुमार पुरुषोत्तम कुमार ,राजेश कुमार , जीतेन्द्र कुमार , डुग्गु कुमार, संदीप कुमार, बजरंग क्लब बरकट्ठा के सदस्यगण सतीश मोदी, बबलू कुमार पांडेय, शंकर गुप्ता ,रामानंद ,विक्की, अनिल, दीपक मालाकार,मुन्ना रविदास समेत कई लोग शामिल थे ।

Read 512 times