Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Monday, 08 February 2021 15:53

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग की बैठक संपन्न

Written by बरकट्ठा संवाददाता
Rate this item
(0 votes)

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार गुप्ता, स्टेट चेयरमैन बब्लू शुक्ला एवं राजीव रंजन ने कमिटी के विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष मो0 जाबिर जिला प्रभारी राकेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष महताब अंसारी, महासचिव रामदुलार साव, जिला सचिव असगरी अंजुम आदि ने मिलकर बरकट्ठा विधानसभा अध्यक्ष मो0 खालिद खान बरकट्ठा विधानसभा सभा प्रभारी पंकज कुमार को सहकारिता विभाग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में हर जन जन तक सहकारिता विभाग के द्वारा लाभ पहुंचाई जाएगी। सभी को नियुक्ति पत्र सोंपते हुए जिला के सभी सदस्यों ने मो0 खालिद खान एवं पंकज कुमार पर काफी उम्मीद जताते हुए कहा कि हम  ईमानदारी पूर्वक सभी तक सरकार की सारी योजनाओं  को  हर गरीब तक पहुचाकर  झारखंड सरकार की योजना सहकारिता विभाग को सफल बनायेंगे और बरकट्ठा विधानसभा में सभी प्रखण्डों में जल्द कार्यक्रम करके सहकारिता विभाग को सफल बनाएगे।

Read 442 times