बरकट्ठा में ब्लॉक के सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं भाकपा माले द्वारा किसानों के समर्थन में रोड जाम किया गया। विगत कई दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन में कई राजनीतिक पार्टियो ने रोड जाम कर समर्थन किया। मौके पे भाकपा माले अंचल सचिव शेर मोहम्मद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल सचिव आनंद पांडे, माले नेत्री सविता सिंह, माले चलकुशा प्रखंड सचिव अशोक चौधरी, भाकपा जिला कमेटी सदस्य कुंजलाल महतो, भाकपा सदस्य किसुन मोदी एवं अन्य पार्टी के सदस्य मौजूद थे।