Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Thursday, 11 February 2021 14:02

अवैध खदान में ब्लास्टिंग के दौरान मुंशी की हुई मौत

Written by शंकर गुप्ता ,राजेश कुमार
Rate this item
(0 votes)

बरकट्ठा:थाना क्षेत्र के बरकनगांगो के सिमरिया जंगल के बीच अवैध खदान में ब्लास्टिंग के दौरान गुरुवार को एक मुंशी की मौत हुई।मृतक की पहचान बरकनगांगो निवासी राकेश महतो   पिता सीताराम महतो के रूप में की गई। सूत्रो से पता चला  कि बरकट्ठा में कई वर्षों से अवैध पत्थर खनन चल रहा है जिस पर विभाग की कार्रवाही आधे अधूरे होने की वजह से फिर से पत्थर माफियाओं के द्वारा खदान से अवैध पत्थर निकाला जाता है यहां तक की  पत्थर माफियाओं ने काम करने के लिए मजदूर उड़ीसा बंगाल और बिहार समेत चतरा जिला से मजदूर लाकर अवैध खदान में काम करवाते हैं ब्लास्टिंग मैं मौत होने के बाद पत्थर माफिया लोग लाश को गुम कर देते है  एवं परिजनों को कुछ छोटी मोटी रकम देकर उन्हें समझा-बुझाकर थाना में मामला दर्ज नहीं करने की बात कहते हैं। ऐसा ही मामला गुरुवार को बरकट्ठा में  रहा है ब्लास्टिंग के दौरान एक मुंशी  मौत हुई है।सूत्रो से पता चला कि बरकनगांगो के समीप सिमरिया जंगल के बीच अवैध खनन चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार हरी लाल चौधरी पिता सरयू महतो विजय चौधरी अजय चौधरी के अवैध खदान चलाये जा रहे है। । बरही एसडीओ कुमार ताराचंद से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से 5 की मौत की सूचना मिली थी जिसको अभी तक खोजा जा रहे हैं एक व्यक्ति की लाश मिली खदान के समीप जो की गावँ का है जो खदान चला रहा था वहीं अन्य किसी लोगो के  मिसिंग की कोई सूचना नही मिली है।पुलिस अनुसंधान कर रही है।सर्च अभियान जारी है।जैसे ही कोई पुष्ट खबर मिलती है पत्रकारो के बीच रखा जाएगा।ख़बर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था।मौके पर एसडीओ कुमार ताराचंद] डीएसपी मनीष कुमार, इंस्पेक्टर नलिनी मरांडी, अंचल अधिकारी निर्मल सोरेन थाना प्रभारी राजेंद्र महतों, सीआई फिरोज अख्तर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Read 482 times