बरकट्ठा। गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम गोरहर में एक स्कार्पियो जलाने के मामले में पुलिस ने चार लोंगो को जेल भेजा है। इस बाबत थाना प्रभारी अरुण कुमार ने प्रेस जारी कर जानकारी दी। जिसमें कहा है की 09फरवरी की रात्रि में बासुदेव प्रसाद पिता जितन महतों ग्राम गोरहर निवासी के स्कार्पियो जेएच02एएन0023 को जलाकर राख कर दी। मामले में गोरहर पुलिस ने कांड संख्या 9/21 के तहत मामला दर्ज किया। अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुवे प्राथमिक अभियुक्त रामदेव पासवान पिता रामेश्वर पासवान, मुकेश महतों पिता शुकर महतों दोनों ग्राम गोरहर निवासी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के स्वीकृति ब्यान के निशानदेही पर इस घटना में संलिप्त
अप्राथमिकी अभियुक्त सीताराम पिता तुलसी पासवान, रामचंद्र पासवान पिता बालदेव पासवान को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजी गई। इस मामले में पुलिस ने एक स्विफ्ट जेएच 12डी7369 को जब्त की है।