Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Sunday, 14 February 2021 14:36

बरकट्ठा प्रखंड के सूरजकुंड धाम में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक

Written by बरकट्ठा संवाददाता
Rate this item
(0 votes)

 14फरवरी 2021 को बरकट्ठा प्रखंड के सूरजकुंड धाम में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक हुई ।इस बैठक में आगामी 20 फरवरी 2021 को झारखंड प्रजापति कुम्हार संघ द्वारा प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह बरकट्ठा प्रखंड के बेडोकला में होना सुनिश्चित हुआ है ।उसी की तैयारी को लेकर के यह बैठक बुलाई गई थी । इस बैठक में मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला सदस्यता सह प्रभारी नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू प्रजापति विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रजापति,महेंद्र प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, सूरजदेव पंडित, मनोज प्रजापति,बसंत पंडित, श्यामसुंदर पंडित,फूलचंद पंडित,चेतलाल प्रजापति,बैजंती देवी, संजू देवी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थेl

Read 608 times