बरकट्ठा। माँ गयात्री एच पी गैस बरकट्ठा संचालक भोला प्रसाद ने प्रेस विज्ञापित जारी कर उपभोक्ताओ से कहा की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर व चूल्हा मुफ्त में दिया जाएगा। इसमें उपभोक्तओं को राशनकार्ड, मोबाईल नंबर, दो फ़ोटो, बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ माँ गयात्री एच पी गैस बरकट्ठा कार्यालय में जमा करने को कहा है। इस बारे में उपभोक्ताओं से कहा है की दलालों से सावधान रहने की जरूरत है। विशेष संपर्क हेतु मो० 9931138831 जारी की है।