Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Sunday, 21 February 2021 12:41

गोरहर थाना क्षेत्र में  जंगली हाथियों का झुंड पहुँचने से ग्रामीणों में फैला दहशत

Written by
Rate this item
(0 votes)

 बरकट्ठा प्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार की रात में जंगली हाथियों का झुंड गोरहर थाना क्षेत्र में पहुँचने से ग्रामीण दहशत में है। शनिवार की देर शाम को जंगली हाथियों की झुंड कुशहन तेतरिया, बजुकोला होते हुए एनएच 2 पर अवस्थित दो झोपड़ीनुमा चाय दुकान को क्षतिग्रस्त कर शिलाडीह पहुचा.रविवार को दिन भर हथियो का झुंड लगनवा बरसोती नदी के पास जमा रहा । ग्रामीणों द्वारा रात को मसाल लेकर हाथियों को भगाकर शिलाडीह से होते हुए बनवारी, डोंडाहारा, लगनवा बरसोती नदी के समीप बैठा है। इस दौरान हाथियों ने मथुरा गोप, सुखदेव पासवान का लगे फसल को चट कर व नष्ट कर दिया। पीड़ित ने प्रसाशन से मुआवजा की मांग की। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है।

Read 613 times