Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Sunday, 21 February 2021 15:46

गुणवत्तायुक्त सामग्री उपलब्ध कराने हेतु मानसरोवर का एक और कदम

Written by धनबाद संवाददाता
Rate this item
(0 votes)

बेस्ट प्रीमियम टाइल्स निर्माता कम्पनी है "वरमोरा"

बाथ एवं सैनेटरी की दुनिया में वरमोरा एक अन्तर्राष्ट्रीय ब्राण्ड है। इस कम्पनी के द्वारा उचित मूल्य पर आधुनिक तकनीकि से बने टाइल्स लोगों के लिए उपलब्ध है। यह टाइल्स कई रेंज में भी उपलब्ध है। देश दुनिया में इसके 5000 रिटेल आउटलेट्स है । नये आविष्कार एवं विशिष्ट गुणवत्ता की सामग्री वरमोरा का लक्ष्य है । उक्त बातें वरमोरा कम्पनी के प्रबंधक राजू डेटरोजा ने कही । वे जोड़ाफाटक रोड धनबाद के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मानसरोवर के नये शोरूम वरमोरा गैलेक्सी के उद्घाटन अवसर पर बतौर उद्घाटनकर्ता बोल रहे थे । ज्ञात हो मानसरोवर ने विगत 37 वर्षों से कोयलांचल ही नही बल्कि राज्य के कई शहरों में बाथ एवं सैनेटरी आइटम को उपलब्ध कराने में बड़ी ख्याति प्राप्त की है । मानसरोवर के सर्वेसर्वा बिनोद कुमार तुलस्यान ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की तारीख में वरमोरा टाइल्स का आउटलेट मानसरोवर ने खोला है , जो कि अपने आप में एक इतिहास है । मेरा उद्देश्य है कि उच्च गुणवत्ता वाले बाथ एवं सैनेटरी के सामग्री को उचित मूल्य पर कोयलांचल ही नही अपितु झारखंड के लोगों उपलब्ध कराना । उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व से ही मानसरोवर अंतर्राष्ट्रीय ब्राण्ड जेक़्वार के सभी श्रेणी की सामग्री उपलब्ध करा रहा है ।
पत्रकारों को मानसरोवर के प्रबंधक विनीत तुलस्यान ने भी सम्बोधित किया । इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Read 626 times