Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Sunday, 28 February 2021 17:06

बरकनगांगो गांव में हाथी ने एक पुरुष एवं एक महिला को अपनी चपेट में लिया।

Written by
Rate this item
(0 votes)

प्राप्त सूचना के अनुसार बरकनगांगो गांव में हाथी ने एक पुरुष एवं एक महिला को अपनी चपेट में लिया।पुरुष का शव बरामद एवं महिला अभी तक लापता है।बरकट्ठा प्रखंड के बरकन गांगो जंगल में कल शाम को दो महिला लकड़ी लाने गई थी हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी उसी जंगल में मौजूद था हाथी का नजर पढ़ते ही इन दोनों महिला को दौड़ाया। दौड़ने के दरमियान एक महिला भागने में सफल हुई भागकर अपना बस्ती आ गई दूसरी महिला भागकर आने में असफल रही । उसी के खोज में गए बलराम पासवान को रात में हाथी ने मार डाला दूसरी महिला अभी तक लापता है।

Read 603 times