Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Wednesday, 03 March 2021 00:28

श्री श्री दुर्गा शप्तशती महायज्ञ कलशयात्रा का उदघाटन जानकी प्रसाद यादव ने किया

Written by
Rate this item
(0 votes)

बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम मेरमगड्डा में श्री श्री दुर्गा शप्तशती महायज्ञ कलश यात्रा का उदघाटन किया गया । जोकि बरकट्ठा के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया।पूर्व विधायक श्री जानकी यादव जी ने कहा कि भगवान को निर्मल मन से भक्ति करने वाले भक्त बहुत ही प्रिय होते हैं। छल और कपट करने वालों को परमात्मा की कृपा नहीं मिलती है। इस संसार में परमात्मा की शरण ही सच्ची शरण है। यज्ञ होने से आस-पास का वातावरण शुद्ध होता है।मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजकुमार नायक, कोनहारा खुर्द के मुखिया रघुनाथ सिंह, वीरेंद्र शर्मा, प्रमोद पासवान, विनोद पासवान, त्रिलोकी मंडल, लालमोहन प्रसाद, डॉ दुर्गी लाल, सती सिंह, किशोर पासवान, बालेश्वर पासवान, सीमंतो प्रजापति, सुखदेव मांझी, बबुन मांझी, मोहन रविदास तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Read 659 times