Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Thursday, 04 March 2021 18:02

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग का मिलन समारोह सम्पन्न

Written by
Rate this item
(0 votes)

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग से बरकट्ठा विधानसभा अध्यक्ष खालीद खान, बरकट्ठा विधानसभा उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद तथा बरही विधानसभा अध्यक्ष तौकीर अंसारी बरही डीएसपी नजीर अख्तर से मिले और फूलों के गुलदस्ते से संबोधित किया तथा अपनी बात रखी। उन्होंने यह बात रखी  कि हम लोग गरीब जनता के भलाई के लिए कुछ न कुछ सोचते रहते हैं जिससे गरीब जनता की भलाई हो और उसमें आपको हमरा साथ देना होगा। इस बात पर डीएसपी नजीर अख्तर ने बताएं कोई भी तरह की मामला में मुखिया तथा सरपंच के अंदर निपटारा करवाने का कोशिश करें थाना तक मामला ना आए इसके लिए सोचे और समस्या का समाधान करें, क्योंकि थाना में मामला पहुंचने के बाद मामला कोट तक पहुंच जाती है जिससे गरीब लोगो को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।

Read 567 times