Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Thursday, 04 March 2021 18:45

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात जारी, गड़गी के सुरेश भुइयां को कुलचकर मार डाला, घटनास्थल पर पहुँचे पूर्व विधायक

Written by
Rate this item
(0 votes)

जयनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत गड़गी (महुवादोहर) निवासी भोला भुइँया के पुत्र सुरेश भुइँया (उम्र 30 वर्ष) को जंगली हाथीयों का झुंड ने कुचलकर मार डाला,  वहीं शाहिद अंसारी उम्र 25 वर्ष को घायल कर दिया। सूचना बरकट्ठा के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव जी के पास गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार को वन  विभाग रेंज ऑफिसर के द्वारा 50,000 रुपये नगद दिलाया तथा घायल व्यक्ति को इलाज हेतु 13500 रुपया दिलाया। पूर्व विधायक श्री यादव ने विभाग से मांग किया कि मृतक के परिवार को दस लाख रुपया और मृतक के परिवार में एक सरकारी नौकरी दें साथ ही साथ घायल व्यक्ति को इलाज में जितना खर्च होगा वह भी दे। रेंज ऑफिसर ने आश्वासन दिया है कि घायल व्यक्ति को इलाज में जितना खर्च होगा मैं अपने विभाग से दूंगा। पूर्व विधायक ने फिर से एक बार सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया है सतड़िहा पंचायत के कारनोसरनो, जरियाय तथा खरियोडीह पंचायत खरपुका में एवं बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गाँव मे हाथियों ने गेंहू, खेसारी, अरहर तथा गन्ना के खेती को भारी नुकसान पहुँचाया है।ग्रामीणो के रातो का नींद गायब हो चुका है, उन्हें असुरक्षित महसूस हो रहा है, सरकार को चाहिए कि हाथियों को भगाने के लिए एक स्पेशल टीम बुलाकर इन्हें अन्यत्र जगह ले जाएं। ताकि लोग  रातो को आराम से सो सके। पूर्व विधायक ने कहा कि हाथियों के झुंड ने जो फसलों को नष्ट किया है, विभाग उसका सर्वेक्षण कर एक सप्ताह के अंदर मुआबजा की राशि किसानों को  दें, अन्यथा हम सब बाध्य होकर भयंकर जन-आंदोलन करेंगे। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख जयप्रकाश राम, जीप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, भाजपा नेता महावीर यादव, झामुमो नेता राजकुमार पासवान, रामजी यादव, युवा नेता आलोक सिंह मुखिया गड़गी लाखपत यादव, मुखिया कटिया हिन्दकिशोर राम, मुखिया अजय यादव,  मुखिया प्रतिनिधि रूपायडीह भोला यादव, वरिष्ठ नेता झामुमो भोला राम, पूर्व मुखिया राजकुमार राम, रहमान खान, मनोहर चौधरी, पूर्व पंसस अजय यादव, कुमार मोदी, महेंद्र राय, के.डी यादव, विनोद यादव, सोनू खान, संतोष यादव, संजय गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Read 578 times