बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों तथा स्थानों पर साइबर अपराध दिनोंदिन फल फूल रहा है।इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद भी साइबर अपराधी कम नही हो रहा है। ऐसा ही मामला पुलिस को गुप्त सूचना बुधवार को फिर मिली। थाना प्रभारी राजेन्द्र महतों ने टीम गठित कर विशेष छापामारी अभियान चलाया। जिसमें संदीप प्रसाद उर्फ दीपक प्रसाद 19 वर्ष पिता स्वर्गीय सुरेंद्र महतो साकिन कपका टोला बेलाटांड़ थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग जो एक साइबर अपराधी है, अपने मोबाइल से अवैध रूप से स्कॉक्का एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों महिलाओं का आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर उनसे सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी करता है। छापेमारी के दौरान संदीप प्रसाद उर्फ दीपक प्रसाद एवं रंजीत प्रसाद दोनों पिता स्वर्गीय सुरेंद्र महतो को पकड़ा गया। दोनों लड़कों के पास से बरामद मोबाइल को पुलिस ने जांच किया। जांच के दौरान संदीप प्रसाद उर्फ दीपक प्रसाद के मोबाइल से लड़कियों का सर्विस दिलाने के नाम पर मैसेज कर आपत्तिजनक फोटो डालकर पैसा ठगने से संबंधित चैटिंग की पुष्टि हुई है। दोनों से पूछताछ किया गया जिसमें संदीप प्रसाद अपना अपराध स्वीकार किए। इस संदर्भ में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 44/2021 दिनांक 3/03/ 2021 धारा 420 /358 भादावी एवं 66c /67 आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड अंकित किया गया ।गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त संदीप प्रसाद उर्फ दीपक प्रसाद उम्र 19 वर्ष को विधिवत न्यायालय में हजारीबाग न्यायालय भेजा गया एवं पूछताछ हेतु लाए गए रंजीत प्रसाद पिता सुरेंद्र महतों ग्राम कपका टोला बेलाटंड निवासी का किसी भी प्रकार का ठोस साक्ष्य नहीं मिलने पर इन्हें पीआर बांड पर मुक्त किया गया। बरामद में दो ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया।
Hottest News
विज्ञापन------------
बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों तथा स्थानों पर साइबर अपराध दिनोंदिन फल फूल रहा
Written by Scanner India News Network
Scanner India News Network
13:26:25
Latest from Scanner India News Network
- भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया
- तेल पेराने की मशीन मे लापरवाही बरतने से महिला की हाथ कटी
- ग्राम प्रधान बसंत साव ने फीता काटकर ब्यूटी पार्लर का किया उद्दघाटन
- महिला सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान- मीना देवी
- तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक