Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Friday, 12 March 2021 16:40

तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक

Written by
Rate this item
(0 votes)

बरकट्ठा पंचायत के गोरहर ग्राम पहाड़पुर में भारत जकात मांझी परगना महल ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी मनिलाल सोरेन एवं संचालन सहादेव मरांडी ने किया। इस बैठक में आगामी तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन आयोजित होने वाली कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर मनिलाल सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और समाज सांस्कृतिक सभयता को बचाने के लिए सुरुजकुणड धाम परिसर मे की जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी संथाल समाज से अपील की जाती है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष रामजी बेसरा ने कहा कार्यक्रम में झारखंड राज्य के अलावा ओडिशा, बंगाल, आसाम, बिहार समेत अन्य राज्य के लोग शामिल होंगे। इस बैठक में प्रखण्ड सचिव मनोज मुर्मू, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष दिनेश बासके, वार्ड सदस्य मंजु देवी, वार्ड सदस्य रुपनी देवी, समाजसेवी सुखदेव बासके, कन्हैया बेसरा, अर्जुन बेसरा, प्रयाग मांझी, मोहन बासके, रुपलाल बासके, शितल बासके, लक्षण हेमरोम, तालो बासके, लालजी बासके, गणेश बासके, नुनवा बासके, बाबुन बासके, सुंदर बासके, बाबुलाल बासके, बलेशवर बासके, हरिलाल बासके, शिबु बासके, दिनेश मांझी ,रविलाल मुर्मू समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Read 571 times