बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में बेलकप्पी आजीविका महिला संगठन का गठन किया गया ।इस कार्यक्रम में बेलकप्पी संकुल स्तर के संगठन में शिलाडीह, बेलकपी, गोरहर ,बरकट्ठा की कई महिलाओं ने आज के बैठक में भाग लिया। इस कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि जिप सदस्य मीना देवी ने कहा कि यह सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान है,आप सभी इस संगठन से जुड़े और अपना विकास करें। महिलाओं मे संगठन का नेतृत्व करने की क्षमता है,यह कार्यक्रम से साबित हो गया है, जिस तरह अन्य प्रखंडों से आकर दीदी लोग स्थानीय महिला को प्रशिक्षण दे रहें हैं,इसी तरह आप भी संगठन से जुड़कर बौद्धिक तथा आर्थिक विकास कर सकते हैं,सभी को मौका मिला है।अपने घरेलू कार्य को निपटाते हुए समय पर ग्राम पंचायत तथा संकुल स्तर के संगठन की बैठक में भाग लें। लगातार बैठक मे शामिल होगी तो, निश्चित रूप से यह संगठन एक आर्थिक कारोबार का बड़ा सहयोगी बनेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी कृतिबाला लकडा ने कहा कि ग्राम संगठन महिला सशक्तिकरण का कार्य करती है। बेहतर आजीविका के लिए समान रुप से अवसर प्रदान करती है, वही दीदी बाड़ी तथा आम के बागवानी पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा, डीएम रवि कुमार , भाजपा नेता केदार साव ,बीपीएम देव कुमार, डीएपी सलाई कुमार ,सीसी अरुण मेहता, आईपीआरपी सरस्वती देवी, सीएलएफ अध्यक्ष नीलम हेंब्रोम ,सचिव सोनिका कुमारी, कोषाध्यक्ष रानी देवी, उपाध्यक्ष प्रमिला देवी ,उपसचिव ललिता देवी के साथ-साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।