Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Friday, 19 March 2021 16:20

ग्राम प्रधान बसंत साव ने फीता काटकर ब्यूटी पार्लर का किया उद्दघाटन

Written by
Rate this item
(0 votes)

बरकट्ठा:- बाज़ार रोड बुढ़िया माता मंदिर समीप ज्योतिष्णा ब्यूटी पार्लर का उद्दघाटन किया गया। ब्यूटी पार्लर का  उद्धघाटन बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के ग्राम प्राधान बसंत साव ने फीता काटकर किए।इस अवसर पर बसंत साव ने कहा कि इस तरह के ब्यूटी पार्लर खोले जाने से महिलाओं को बाहर नही जाना पड़ेगा।महिलाओं को अपने ही क्षेत्र में रूप सौंदर्यीकरण समेत फेस क्लीनिंग,ब्लीचिंग,हेयर कटिंग की सुविधा प्राप्त हो सकेगा।आधुनिक दौर में महिलाओं के लिए प्रसाधन  सामग्री की मांग बढ़ गई है।इसी को लेकर ब्यूटी पार्लर का प्रचलन जोरो पर है।ब्यूटी पार्लर खोलने से महिलाएं स्वरोजागर से जुड़ती है।जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर के साथ महिला सशक्तिकरण की ओर उन्मुख होते है।मौके पर कालीचरण प्रसाद,कमलेश गुप्ता,शंभु यादव,दीपक सोनी,प्रिंस गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।

Read 538 times