बरकट्ठा: बरकट्ठा प्रखंड के बेलकप्पी पंचायत निवासी संतोष निराला के पिता (शिक्षक) सत्येंद्र नारायण विश्वकर्मा का आकस्मिक निधन हो गया, इसकी सूचना मिलते ही बरकट्ठा के पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया। तत्पश्चात बरकट्ठा प्रखंड के बरकट्ठा बाजार रोड निवासी अशोक मोदी के पिता द्वारिका मोदी का आकस्मिक नीधन हो गया, वहां भी उनके आवास पहुंचकर पूर्व विधायक श्री जानकी यादव ने परिजनों को ढाढस बधवाया तथा ईश्वर से प्रार्थना कर मृतक की आत्मा को शांति मिलने की कामना किये। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष, बरकट्ठा बसंत साव, पूर्व विधायक श्री जानकी यदव ,प्रतिनिधि राजकुमार नायक, त्रिपुरारी पाण्डेय, अमित पाण्डेय, मुकेश तिवारी, विमलेश मोदी साथ ही साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।