पूरे देश में पूर्व घोषित बंद के समर्थन मे बरकट्ठा प्रखंड में भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया जिसका नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद और भाकप प्रखंड सचिव आनंद पांडेय ने किया इस बन्दी को बंद करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद ने कहा कि भाजपा मोदी सरकार किसानों को फिर से कॉरपोरेट के हाथों गुलाम बनाने कि साजिश रच रही है किसान आत्महत्या कर रहे हैं और मोदी जी एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं सिर्फ अंबानी अडानी की दलाली कर रहे हैं पुरा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बेतहाशा महंगाई यह सरकार दोहरा मार कर रही एक तरफ कोरोना से लोग बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहे हैं और यह मोदी सरकार सिर्फ चुनावों में जनता को लोकलुभावन नारों के साथ बेवकूफ बनाने की काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल डीजल परकर बढ़ाकर लोगों को महंगाई की ओर जबरदस्ती धकेल रहे हैं सरकार अगर किसान के हित में काम करती है तो यह तीनों कृषि बिल वापस लेकर एम एस पी की घोषणा करें भाकपा प्रखंड सचिव आनंद पांडे ने कहा कि ब्लॉक में और अंचल में बेहद भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है यहां की जनता रोज दाखिल खारिज बिरधा पेंशन विधवा पेंशन प्रधानमंत्री आवास के लिए रोजाना चक्कर लगा रहे हैं अधिकारी सिर्फ पैसे की बात करते हैं आने वाले दिनों में इसका जबरदस्त विरोध किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवाकर मोदी किशन मोदी मेघ लाल पासवान महेश पासवान जुमराती मियां जोधन मोदी मोहन नायक छोटी साव एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे I