Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

क्राईम रिपोर्ट

Thursday, 14 May 2020 17:51

सीबीआई ने बीसीसीएल पीएफ क्लर्क को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।  

Written by Bijay Kumar / Dhanbad
Rate this item
(0 votes)

 

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के ईस्ट बसेरिया कोलियरी कुसुंडा क्षेत्र अंतर्गत कार्यालय के पीएफ क्लर्क भूतेश्वर साव आज 10 हजार रुपये घूस लेते सीबीआई के हाथों गिरफ्तार हो गया है।बतादें की  अवकाश प्राप्त कोलकर्मी द्वारिका मंडल से पीएफ-पेंशन की निकासी के एवज में उससे रिश्वत मांगी थी । द्वारिका मंडल ने इसकी शिकायत सीबीआई धनबाद से की गई थी। सीबीआई ने आज उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

Read 714 times