Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

क्राईम रिपोर्ट

Saturday, 04 July 2020 16:25

आदित्यपुर से 15 पुडिया ब्राऊन शूगर के साथ 5 युवक पकडा़ये

Written by
Rate this item
(0 votes)

सरायकेला-खरसंवा जिला अंतर्गत आदित्यपुर से 15 पुडिया ब्राऊन शूगर के साथ 5 युवको को पकडा़ गया है.आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस की पैदल गश्ती के दौरान एक गुमटी के पास सभी युवक संदिग्ध अवस्था में खडे़ थे और अचानक पुलिस को देखकर भागने लगे.पुलिस द्वारा दौडा़कर सभी को पकडा़ गया तो जाँच के क्रम में सभी के पास कुल 15 पुडिया ब्राऊन शूगर मिला है.पकडे़ गये युवकों में पिंटू कुमार,खाटू लोहार,बबलू बाउरी,राकेश कालिंदी और शंकर कालिंदी बताया जा रहा है.

Read 740 times