कानून व्यवस्था पर आज भी लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं, लेकिन कानून के कुछ रखवाले लोगों के भरोसे को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, जिससे कितने निर्दोषों की जान जा चुकी है. ऐसी ही एक वारदात धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र में देखने को मिली है, जहां मनचलों की गुंडागर्दी और पुलिस की लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय रोहित चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने लफंगों की हरकत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.लफंगे से परेशान होकर पिता ने की आत्महत्यासूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई, लेकिन अगर यही काम पुलिस उसके मरने से पहले की होती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती. मृतक की पत्नी अनिता ने बताया कि उसके मोहल्ले का रहने वाला अंकित नाम का युवक रोजाना उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. उसके घर आकर उसकी बेटी से शादी कराने की धमकी दिया करता था. ऐसा नहीं करने पर उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देता था.एफआईआर का आवेदन नहीं मिली पुलिस से कोई मददमृतक की पत्नी ने बताया कि मामले को लेकर उसके पति 18 जुलाई को झरिया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया, लेकिन युवक पर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. उसके बाद युवक का हौसला और बुलंद हो गया. वह रोहित चौधरी के घर आकर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. मौके पर उपस्थित झरिया थाना के सब इंस्पेक्टर दिलीप टुडू ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जब झरिया थाना के इंस्पेक्टर पीके सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोहित चौधरी की ओर से थाने में कोई शिकायत नहीं मिली है.
Hottest News
विज्ञापन------------
क्राईम रिपोर्ट
-
लफंगों से परेशान होकर एक पिता ने की आत्महत्या, नहीं मिली कोई पुलिसिया मदद
कानून व्यवस्था पर आज भी लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं, लेकिन कानून के कुछ रखवाले लोगों के भरोसे को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, जिससे कितने निर ...
आदित्यपुर से 15 पुडिया ब्राऊन शूगर के साथ 5 युवक पकडा़ये
सरायकेला-खरसंवा जिला अंतर्गत आदित्यपुर से 15 पुडिया ब्राऊन शूगर के साथ 5 युवको को पकडा़ गया है.आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि आदित्यप ...
लफंगों से परेशान होकर एक पिता ने की आत्महत्या, नहीं मिली कोई पुलिसिया मदद
Written by Scanner India News Network
Scanner India News Network
13:26:25
Latest from Scanner India News Network
- भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया
- तेल पेराने की मशीन मे लापरवाही बरतने से महिला की हाथ कटी
- ग्राम प्रधान बसंत साव ने फीता काटकर ब्यूटी पार्लर का किया उद्दघाटन
- महिला सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान- मीना देवी
- तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक