इस ग्रहण के चलते जहाँ कुछ लोग इस दौरान कोई नयी शिक्षा, कौशल या ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करेंगे, जो उनके करियर को एक नयी ऊँचाई प्रदान करेगी। तो वहीं कुछ लोगों को इस दौरान किये गए उनके प्रयास वांछित परिणाम नहीं दे सकेंगे, जिससे उनको निराशा और चिंता हो सकती है।स्वास्थ्य, परिवार आगे बढ़ाने की चाह, और कोई अन्य साइड बिज़नेस शुरू करने के लिहाज़ से यह ग्रहण कुछ लोगों के लिए शुभ साबित होगा।इसके अलावा आर्थिक मामलों पर ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन जो लोग विदेश में अवसरों की तलाश कर रहे हैं, इस दौरान उन्हें इसके बारे में कुछ सकारात्मक खबर मिल सकती है।यानि कि कुल-मिलाकर जुलाई का यह महीना अपने साथ बहुत कुछ लेकर आने वाला है। सलाह यही दी जाती है कि किसी भी बात से अन्यथा परेशान ना हों और जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया रखें, आपको इस कठिन समय से जीत अवश्य मिलेगी।