पुत्र की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला लोक पर्व जीउतिया 09सितम्बर 2020 बुधवार को नहाय-खाय से शुरू हो गया। कोरोना वायरस के वजह से महिलाओं ने घर में ही नहाय-खाय की परंपरा निभाई। स्नान के बाद जीउतिया व्रती महिलाओं ने कई सब्जियों का बना भोजन ग्रहण किया। व्रती गुरूवार को दिन भर उपवास करेंगी। बाजारों में जीउतिया पर्व को लेकर काफी चहल-पहल रही। जीउतिया पर्व को लेकर कई जगहों पर सब्जी के दाम आसमान छू रहे थे। जीउतिया पर्व पर नहाय-खाय के दिन झिंगी, सतपुतिया, कंदा, नोनी साग, बोड़ा सहित विभिन्न प्रकार की हरी सब्जी की लोगों ने खरीदारी की।जीउतिया पर्व को लेकर सब्जी के साथ-साथ फल की भी बिक्री में तेजी रही। बाजार में खरीदारों की संख्या बढ़ने के कारण बाजार गुलजार रहे।महिलाएं फूल, माला के साथ साड़ी व जीउतिया लॉकेट की खरीदारी करने में जुटी रहीं। निर्जला व्रत रहकर महिलाएं पुत्र की सलामती के लिए पूजा करेंगी। जीउतिया व्रत की शुरुआत छठ व्रत पूजा की तरह नहाय-खाय से होती है। स्नान और पूजा पाठ के बाद जीउतिया व्रत का संकल्प लिया जाता है। दूसरे दिन निर्जला व्रत रखकर संतान की लंबी उम्र की कामना करने के साथ पूजा होगी।पहले दिन नहाय-खाय के बाद दूसरे दिन की पूजा पाठ के लिए घरों में ही तैयारी पूरी हो गई है। शाम को घर की छत पर जीतवाहन भगवान की पूजा करने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
Hottest News
विज्ञापन------------
नहाय खाय के साथ लोक पर्व जीउतिया शुरू
Written by Scanner India News Network
Scanner India News Network
13:26:25
Latest from Scanner India News Network
- भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया
- तेल पेराने की मशीन मे लापरवाही बरतने से महिला की हाथ कटी
- ग्राम प्रधान बसंत साव ने फीता काटकर ब्यूटी पार्लर का किया उद्दघाटन
- महिला सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान- मीना देवी
- तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक