Hottest News
विज्ञापन------------
भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया
Written by Scanner India News Networkपूरे देश में पूर्व घोषित बंद के समर्थन मे बरकट्ठा प्रखंड में भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया जिसका नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद और भाकप प्रखंड सचिव आनंद पांडेय ने किया इस बन्दी को बंद करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद ने कहा कि भाजपा मोदी सरकार किसानों को फिर से कॉरपोरेट के हाथों गुलाम बनाने कि साजिश रच रही है किसान आत्महत्या कर रहे हैं और मोदी जी एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं सिर्फ अंबानी अडानी की दलाली कर रहे हैं पुरा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बेतहाशा महंगाई यह सरकार दोहरा मार कर रही एक तरफ कोरोना से लोग बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहे हैं और यह मोदी सरकार सिर्फ चुनावों में जनता को लोकलुभावन नारों के साथ बेवकूफ बनाने की काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल डीजल परकर बढ़ाकर लोगों को महंगाई की ओर जबरदस्ती धकेल रहे हैं सरकार अगर किसान के हित में काम करती है तो यह तीनों कृषि बिल वापस लेकर एम एस पी की घोषणा करें भाकपा प्रखंड सचिव आनंद पांडे ने कहा कि ब्लॉक में और अंचल में बेहद भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है यहां की जनता रोज दाखिल खारिज बिरधा पेंशन विधवा पेंशन प्रधानमंत्री आवास के लिए रोजाना चक्कर लगा रहे हैं अधिकारी सिर्फ पैसे की बात करते हैं आने वाले दिनों में इसका जबरदस्त विरोध किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवाकर मोदी किशन मोदी मेघ लाल पासवान महेश पासवान जुमराती मियां जोधन मोदी मोहन नायक छोटी साव एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे I
जमीन किसी और का मालिक कोई और बन बैठा
Written by राजेश कुमार, शंकर गुप्ताबरकट्ठा: बरकट्ठा प्रखंड के उत्तरी पंचायत निवासी मशोमात सेवली, मसमात जगनी तथा मशोमात मालती इन सभी लोगों का जमीन खाता नंबर 203 में मूर्तियां गगोवार तथा बंधु गोवार के नाम से खतियान दर्ज है , जोकि खाता नंबर 199 मशोमात करमी के नाम से दर्ज है जिसमें मूर्तियां गोवार के द्वारा खरीदगी की गई है। जो कि यह खरीदगी जमीन मूर्तियां गोवार का अपना प्रॉपर्टी है। जिसमें सिर्फ मूर्तियां गोवार के वंशजों को बिक्री करने का हक बनता है ।लेकिन 203 नंबर खाता मे मूर्तिया गोवार के वंशज तथा बंधु गोवार के वंशज को बेचने का हक बनता है। इसी दरमियान बंधू गोवार का वंशज विष्णु यादव पिता बंधु गोवार, जगदीश यादव, सीताराम यादव दोनों के पिता भत्तन यादव , सुजान यादव पिता विषुण यादव इन सभी लोग मिलकर खाता नंबर 199 में प्लॉट नंबर 3525 रखवा 0.4 डिसमिल भूमि मनीष कुमार,अनीश कुमार दोनों के पिता लक्ष्मण चौधरी के पास जाली पेपर द्वारा फर्जी फर्जी तरीके से विक्री किया है। जो की बिक्री करने के दरमियान रजिस्ट्री में रसीद किसी और का जमीन किसी और का खतियान किसी और का पेपर सेट करके इन लोगों ने फर्जी तरीके से बिक्री किया है जब जमीन पर इन लोगों ने दावा खोदने का काम शुरू किया तब जमीन के रैयतो को पता चला तो वहां पर आकर काम रुकवाने का कोशिश किया लेकिन काम ना रोकते हुए उन लोगों ने उसके साथ मारपीट गाली गुप्ता करते हुए बताया कि यह जमीन हम लोग बिक्री किए हैं हम लोगों के पास कोई तरह का जमीनी पेपर नहीं है। तुम लोगों को ब्लॉक थाना कोर्ट डीसी तथा मुख्यमंत्री पास जहां भी जाना है वहां जाओ हम लोग लाठी के बल पर और सारा जमीन को बेचेंगे। इसी बीच रैयत अपना पेपर लेकर थाना ,ब्लाक तथा कोर्ट का चक्कर लगाकर परेशान है। जमीन का मालिक पेपर को लेकर इधर से उधर भटक रहा है ।और बिना पेपर का मालिक जमीन बिक्री करके रैयतों के साथ जमीन हड़पने की कोशिश में बराबर उसके साथ मारपीट गाली गुप्ता करते हुए चले आ रहे हैं ।जब रैयत थाना में जाती है और बताती है कि मेरे साथ जमीन विवाद लेकर मारपीट गाली गुप्ता किया जा रहा है तो वहीं थाना वाला बताते हैं यह जमीनी विवाद है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते आप लोग अंचल जा कर आवेदन दीजिए। रैयत अंचल जाकर सिओ तथा सीआई से मिलकर बताती है जमीन को लेकर हमारे साथ मारपीट गाली गुप्ता किया जा रहा है तो सीओ तथा सीआई बताते हैं की मारपीट का मामला है आप थाना जाकर बताएं रैयत थक हार कर मारपीट गाली गुप्ता खाते हुए अपने घरों में बंद रहकर किसी तरह अपना जान बचा रही है। जबकि एस डी एम (ताराचंद )के पास आवेदन लेकर मशोमात मालती गई थी तो वह बताए थे कि आपके पास जमीन रिलेटेड पेपर ऑफलाइन रसीद ऑनलाइन रसीद मौजूद है तो आप चिंता ना करें आपका जमीन कोई हड़प नहीं सकता है वह जतिन पर कंपाउंड भी किया होगा तो उसे तोड़ दिया जाएगा ।लेकिन बरकट्ठा अंचल अधिकारी निर्मल सोरेन अंचल निरीक्षक मोहम्मद फिरोज अख्तर इस जमीन रिलेटेड पेपर को देखने से कतराते हैं और हमें इस पेपर की छानबीन के लिए बराबर टाइम पर टाइम दिया जा रहा है। मैं जब भी इस पेपर तथा आवेदन को लेकर अंचल अधिकारी निर्मल सोरेन के पास गई तो बराबर बताते हैं मैं देख लूंगा मैं देखता हूं मैं अभी तक नहीं देखा हूं लेकिन जरूर देखूंगा लेकिन वह कब देखेंगे इसका कोई टाइम सीमा बंधा हुआ नहीं है जिसके कारण अगला विपक्षी का मन प्रोत्साहित होते रहता है।इस मामले में अंचल, थाना कोर्ट तथा डीसी सभी लोगों के पास आवेदन दिया हुआ है जो कि इस आवेदन को दिए हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन इस मामले को अभी तक छानबीन करके नहीं देखा गया है। अगर इस मामले को अच्छी तरह से छानबीन कर के देखा जाता तो किसी आदमी को फर्जी तरीके से जमीन बिक्री करने के लिए एक बार सोचना पड़ता और वह कोशिश भी नहीं करता । लेकिन यह सब मामला कई जगहों पर होता चला रहा है जिससे फर्जी लोगों को फर्जी करने का हिम्मत और हौसला बढ़ते चला रहा है।
रघुवर दास की सरकार और वर्तमान में हेमन्त सोरेन की सरकार में कौन अच्छी सरकार
Written by राजेश कुमार ,शंकर गुप्ता , बरकट्ठाबरकट्ठा प्रखंड के गइपहाड़ी पंचायत से रामदेव प्रसाद ने बताया माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी तथा वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी इन दोनों में सबसे अच्छा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी थे ।रघुवर दास जी के कार्यकाल में काफी लोगों को नौकरियाॅं मिली। जिसमें कुछ लोग इंजीनियर कुछ लोग डॉक्टर तथा कुछ लोग टीचर के पद पाएं। खेतों में फसलो के लिए पानी का व्यवस्था सोलर पैनल द्वारा सिंचाई का व्यवस्था किया गया।झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग से हजारीबाग जिले के महासचिव मोहम्मद अयूब ने बताया माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से लाख गुना अच्छा अभी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी है। रघुवर दास जी ने लाखों लोगों को नौकरी देने का वादा करके छोड़ दिये वही हेमंत सोरेन जी कई लोगों को मनरेगा तथा कई योजनाओं के तहत नौकरी देकर हटाए हैं।बरकट्ठा निवासी तुलसी पंडित ने बताया माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अच्छा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी थे। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी अपने कार्यकाल में खाना बनाने हेतु एलपीजी गैस तथा चूल्हा फ्री में वितरण करवाये।बरकट्ठा प्रखंड के गंगपांचो निवासी राजेश कुमार का कहना है माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के कार्यकाल में हमारे गांव के बहुत लोगों को नौकरियां मिली राशन कार्ड बना खाना बनाने हेतु एलपीजी गैस तथा चूल्हा फ्री में वितरण किया गया। वही जगह पर अभी का मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के कार्यकाल में अभी तक हमारे एरिया के किसी आदमी को भी नौकरियां नहीं मिली है ना ही किसी को रोजगार मिलाबरकट्ठा प्रखंड के बेड़ों कला निवासी श्यामसुंदर पंडित ने बताया की माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के कार्यकाल में कई डिपार्टमेंटो को समय पर वेतन नहीं दिया गया जैसे मैं बिजली डिपार्टमेंट कर्मचारी, मनरेगा, पारा शिक्षक इत्यादि। लेकिन वही जगह पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के कार्यकाल में उन्हें अच्छी तरह से काम करने का मौका नहीं मिल पाया वह काम करना शुरू किये तभी लॉकडाउन लागू हो गया ।जिसके कारन सही तरह से काम नहीं कर पाए। अब धीरे-धीरे अपने काम को सुधार रहे हैं जिससे जनता को दिक्कत ना हो। यह सरकार जनता के बारे में सोच रही लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जो नियम पास कर देते थे वह अपने नियम पर यड़े रहते थे किसी और का नहीं सुनते थे।
बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने शोक संवेदना प्रकट किया
Written by राजेश कुमार, शंकर गुप्ताबरकट्ठा: बरकट्ठा प्रखंड के बेलकप्पी पंचायत निवासी संतोष निराला के पिता (शिक्षक) सत्येंद्र नारायण विश्वकर्मा का आकस्मिक निधन हो गया, इसकी सूचना मिलते ही बरकट्ठा के पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया। तत्पश्चात बरकट्ठा प्रखंड के बरकट्ठा बाजार रोड निवासी अशोक मोदी के पिता द्वारिका मोदी का आकस्मिक नीधन हो गया, वहां भी उनके आवास पहुंचकर पूर्व विधायक श्री जानकी यादव ने परिजनों को ढाढस बधवाया तथा ईश्वर से प्रार्थना कर मृतक की आत्मा को शांति मिलने की कामना किये। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष, बरकट्ठा बसंत साव, पूर्व विधायक श्री जानकी यदव ,प्रतिनिधि राजकुमार नायक, त्रिपुरारी पाण्डेय, अमित पाण्डेय, मुकेश तिवारी, विमलेश मोदी साथ ही साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
तेल पेराने की मशीन मे लापरवाही बरतने से महिला की हाथ कटी
Written by Scanner India News Networkबरकट्ठा:- बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम गंगपांचों में तेल पेराने की मशीन से एक महिला की हाथ काट कर अलग हो गई। ग्राम कपका निवासी सविता देवी उम्र 40 वर्ष पति अर्जुन राम तेल पेराने ग्राम गंगपांचो स्थित मिल गई थी। जो की मशीन में लापरवाही बरतने से उनकी दाहिना हाथ कट कर अलग हो गई। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने दर्द से कराहती महिला को बरकट्ठा सरकारी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने महिला की गंभीरअवस्था देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तुरंत हजारीबाग रेफर कर दिये।
ग्राम प्रधान बसंत साव ने फीता काटकर ब्यूटी पार्लर का किया उद्दघाटन
Written by Scanner India News Networkबरकट्ठा:- बाज़ार रोड बुढ़िया माता मंदिर समीप ज्योतिष्णा ब्यूटी पार्लर का उद्दघाटन किया गया। ब्यूटी पार्लर का उद्धघाटन बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के ग्राम प्राधान बसंत साव ने फीता काटकर किए।इस अवसर पर बसंत साव ने कहा कि इस तरह के ब्यूटी पार्लर खोले जाने से महिलाओं को बाहर नही जाना पड़ेगा।महिलाओं को अपने ही क्षेत्र में रूप सौंदर्यीकरण समेत फेस क्लीनिंग,ब्लीचिंग,हेयर कटिंग की सुविधा प्राप्त हो सकेगा।आधुनिक दौर में महिलाओं के लिए प्रसाधन सामग्री की मांग बढ़ गई है।इसी को लेकर ब्यूटी पार्लर का प्रचलन जोरो पर है।ब्यूटी पार्लर खोलने से महिलाएं स्वरोजागर से जुड़ती है।जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर के साथ महिला सशक्तिकरण की ओर उन्मुख होते है।मौके पर कालीचरण प्रसाद,कमलेश गुप्ता,शंभु यादव,दीपक सोनी,प्रिंस गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।
महिला सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान- मीना देवी
Written by Scanner India News Network
बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में बेलकप्पी आजीविका महिला संगठन का गठन किया गया ।इस कार्यक्रम में बेलकप्पी संकुल स्तर के संगठन में शिलाडीह, बेलकपी, गोरहर ,बरकट्ठा की कई महिलाओं ने आज के बैठक में भाग लिया। इस कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि जिप सदस्य मीना देवी ने कहा कि यह सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान है,आप सभी इस संगठन से जुड़े और अपना विकास करें। महिलाओं मे संगठन का नेतृत्व करने की क्षमता है,यह कार्यक्रम से साबित हो गया है, जिस तरह अन्य प्रखंडों से आकर दीदी लोग स्थानीय महिला को प्रशिक्षण दे रहें हैं,इसी तरह आप भी संगठन से जुड़कर बौद्धिक तथा आर्थिक विकास कर सकते हैं,सभी को मौका मिला है।अपने घरेलू कार्य को निपटाते हुए समय पर ग्राम पंचायत तथा संकुल स्तर के संगठन की बैठक में भाग लें। लगातार बैठक मे शामिल होगी तो, निश्चित रूप से यह संगठन एक आर्थिक कारोबार का बड़ा सहयोगी बनेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी कृतिबाला लकडा ने कहा कि ग्राम संगठन महिला सशक्तिकरण का कार्य करती है। बेहतर आजीविका के लिए समान रुप से अवसर प्रदान करती है, वही दीदी बाड़ी तथा आम के बागवानी पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा, डीएम रवि कुमार , भाजपा नेता केदार साव ,बीपीएम देव कुमार, डीएपी सलाई कुमार ,सीसी अरुण मेहता, आईपीआरपी सरस्वती देवी, सीएलएफ अध्यक्ष नीलम हेंब्रोम ,सचिव सोनिका कुमारी, कोषाध्यक्ष रानी देवी, उपाध्यक्ष प्रमिला देवी ,उपसचिव ललिता देवी के साथ-साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक
Written by Scanner India News Networkबरकट्ठा पंचायत के गोरहर ग्राम पहाड़पुर में भारत जकात मांझी परगना महल ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी मनिलाल सोरेन एवं संचालन सहादेव मरांडी ने किया। इस बैठक में आगामी तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन आयोजित होने वाली कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर मनिलाल सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और समाज सांस्कृतिक सभयता को बचाने के लिए सुरुजकुणड धाम परिसर मे की जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी संथाल समाज से अपील की जाती है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष रामजी बेसरा ने कहा कार्यक्रम में झारखंड राज्य के अलावा ओडिशा, बंगाल, आसाम, बिहार समेत अन्य राज्य के लोग शामिल होंगे। इस बैठक में प्रखण्ड सचिव मनोज मुर्मू, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष दिनेश बासके, वार्ड सदस्य मंजु देवी, वार्ड सदस्य रुपनी देवी, समाजसेवी सुखदेव बासके, कन्हैया बेसरा, अर्जुन बेसरा, प्रयाग मांझी, मोहन बासके, रुपलाल बासके, शितल बासके, लक्षण हेमरोम, तालो बासके, लालजी बासके, गणेश बासके, नुनवा बासके, बाबुन बासके, सुंदर बासके, बाबुलाल बासके, बलेशवर बासके, हरिलाल बासके, शिबु बासके, दिनेश मांझी ,रविलाल मुर्मू समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
देश में कांग्रेस का भविष्य इस विषय पर शब्बीर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद से शासन करते आ रहा है पर सभीओर से देश की आर्थिक सामाजिक राजनैतिक नुकसान ही पहुंचाया। देश समरसता में जहर घोलकर सम्प्रदाय वाद और परस्पर विवाद को जन्म दिया। वहीं रंजीत मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के काल में बेरोजगारी कालाबाजारी को पनपने का मौका मिला यदि एक ऐसा नेता देश को मिला है जो देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास रत है उसे हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश में लगा हुआ है इसलिए कांग्रेस पतन की ओर जा रहा है। कुछ इसी तरह की बातें राजेश राय ने भी कहा कि कांग्रेस अपनी करनी से रसातल की ओर जा रहा है विपक्ष के प्रति हमेशा खराब व्यवहार झूठा प्रचार गलत आरोप प्रत्यारोप यह कांग्रेस का स्वभाव बन गया है। कौशल जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। भ्रमजाल फैला कर लोगों में विद्वेष फैलाना ही इस पार्टी का काम है। विश्वरुप वनर्जी ने बताया कि कांग्रेस में नेताओं का अभाव हो गया है। येलोग आपस में ही झगड़े में लिप्त हैं। इस पार्टी के बड़े-बड़े नेता अब विपक्ष का गुणगान करने लगे हैं। बेरोजगारी भ्रष्टाचारी इसी पार्टी की देन है। अतः कांग्रेस का पतन होना सम्भव है क्योंकि अभी तक ऐसे विपक्ष से पाला नहीं पड़ा था।
अंतर जाति-विवाह से धडकता भारतीय संस्कृति
Written by Scanner India News Networkअंतर जातीय-विवाह का अर्थ होता हैं कि अपने जाति को छोड़ कर किसी अन्य जाति में विवाह करना। वर्तमान समय में लोगों में इस विवाह की प्रतिक्रिया में काफी बदलाव देखने को मिला है। ऐसा इसलिए हुआ हैं क्योंकि इस समय में लोगों ने अपनी इच्छा से शादी करने और हमसफ़र-साथी खोजना शुरु कर दिया हैं। अक्सर अंतर जाति-विवाह प्रेम से ज्यादा संबधित होती हैं। अगर देखा जाए तो अंतर जाति-विवाह की जब भी बात आती हैं तो लोगों में एक अलग ही सा विचार और पारदर्शिता देखने को मिलता हैं। जब कोई भी विवाह अंतर जातीय होती हैं तो इस विवाहित जोडो को बहुत सी समस्याओं को सामना करना पड़ता हैं जैसे- समाज से दूरी, अपने घर से दूर व्यवहार, समाज को आपके और आपके परिवार को हीन भावना से देखते है।जैसे कि आदिकाल में लोगों में अंतर जातीय विवाह करने वाले लोगों को समाज और अपने ही घर से दूर कर देते ताकि इनका गलत प्रभाव दूसरे पे न पड़। उस समय भले ही अंतर जातीय विवाह में कमी देखने को मिलती थी,किंतु दहेज प्रथा जो समाज में ज्यादा देखने को मिलता था। और हम कहे सकते है कि अंतर जातीय विवाह बढ़ने का यह मुख्य करना हो सकता हैं। भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति है। इस देश में हमें हमेशा से अपनी संस्कृति से जुड़े रहने और उसका सामना करने का गर्व प्राप्त होते आ रहा हैं। क्योंकि हमारी संस्कृति हमेशा से कुछ ना कुछ सिखाते आ रही हैं। अंतर जातीय-विवाह से हमारी संस्कृति पे बहुत ज्यादा ही असर पड़ा हैं। देखा जाए तो इस अंतर जातीय-विवाह से लोगों को अपनी संस्कृति से विश्वास उठते जा रहा हैं। कुछ लोगों की वजह से हमारी संस्कृति का मान और सामना खतरे में दिखाई देने लगा हैं, क्याकि उनको न ही तो अपने समाज की और न ही अपनी संस्कृति पर नही विश्वास और नहीं कोई फ़क़ीर हैं। इस विवाह से समाज भी इसलिए गलत मानते हैं क्याकिं इस उनको अपने समाज में अपने जाति, धर्म, ऊँच—नीच, जोकि उनको समाज में एक अच्छा दर्जा नहीं दिलता हैं। उदाहरण तौर पर हमकहें सकते है कि --- जब कोई विवाहत जोड़ी अपनी जाति या धर्म को छोड़ कर किसी भी अन्य जाति या धर्म से विवाह करता है तो हम इसे अंतर जातीय-विवाह कहते है। पर उसके बाद उसे अपना जाति या धर्म को भुलाना पड़ता है, क्योंकि हमारे जो हमसफ़र है उस अपनी जाति, धर्म और विचार माने वाले है। और उनको नहीं भी पंसद होने के कारण उनको ये पंसद करना पड़ता है और धीरे-धीरे वे अपनी संस्कृति को भुलते जाते है।
More...
बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों तथा स्थानों पर साइबर अपराध दिनोंदिन फल फूल रहा
Written by Scanner India News Networkबरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों तथा स्थानों पर साइबर अपराध दिनोंदिन फल फूल रहा है।इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद भी साइबर अपराधी कम नही हो रहा है। ऐसा ही मामला पुलिस को गुप्त सूचना बुधवार को फिर मिली। थाना प्रभारी राजेन्द्र महतों ने टीम गठित कर विशेष छापामारी अभियान चलाया। जिसमें संदीप प्रसाद उर्फ दीपक प्रसाद 19 वर्ष पिता स्वर्गीय सुरेंद्र महतो साकिन कपका टोला बेलाटांड़ थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग जो एक साइबर अपराधी है, अपने मोबाइल से अवैध रूप से स्कॉक्का एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों महिलाओं का आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर उनसे सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी करता है। छापेमारी के दौरान संदीप प्रसाद उर्फ दीपक प्रसाद एवं रंजीत प्रसाद दोनों पिता स्वर्गीय सुरेंद्र महतो को पकड़ा गया। दोनों लड़कों के पास से बरामद मोबाइल को पुलिस ने जांच किया। जांच के दौरान संदीप प्रसाद उर्फ दीपक प्रसाद के मोबाइल से लड़कियों का सर्विस दिलाने के नाम पर मैसेज कर आपत्तिजनक फोटो डालकर पैसा ठगने से संबंधित चैटिंग की पुष्टि हुई है। दोनों से पूछताछ किया गया जिसमें संदीप प्रसाद अपना अपराध स्वीकार किए। इस संदर्भ में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 44/2021 दिनांक 3/03/ 2021 धारा 420 /358 भादावी एवं 66c /67 आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड अंकित किया गया ।गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त संदीप प्रसाद उर्फ दीपक प्रसाद उम्र 19 वर्ष को विधिवत न्यायालय में हजारीबाग न्यायालय भेजा गया एवं पूछताछ हेतु लाए गए रंजीत प्रसाद पिता सुरेंद्र महतों ग्राम कपका टोला बेलाटंड निवासी का किसी भी प्रकार का ठोस साक्ष्य नहीं मिलने पर इन्हें पीआर बांड पर मुक्त किया गया। बरामद में दो ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया।
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात जारी, गड़गी के सुरेश भुइयां को कुलचकर मार डाला, घटनास्थल पर पहुँचे पूर्व विधायक
Written by Scanner India News Networkजयनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत गड़गी (महुवादोहर) निवासी भोला भुइँया के पुत्र सुरेश भुइँया (उम्र 30 वर्ष) को जंगली हाथीयों का झुंड ने कुचलकर मार डाला, वहीं शाहिद अंसारी उम्र 25 वर्ष को घायल कर दिया। सूचना बरकट्ठा के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव जी के पास गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार को वन विभाग रेंज ऑफिसर के द्वारा 50,000 रुपये नगद दिलाया तथा घायल व्यक्ति को इलाज हेतु 13500 रुपया दिलाया। पूर्व विधायक श्री यादव ने विभाग से मांग किया कि मृतक के परिवार को दस लाख रुपया और मृतक के परिवार में एक सरकारी नौकरी दें साथ ही साथ घायल व्यक्ति को इलाज में जितना खर्च होगा वह भी दे। रेंज ऑफिसर ने आश्वासन दिया है कि घायल व्यक्ति को इलाज में जितना खर्च होगा मैं अपने विभाग से दूंगा। पूर्व विधायक ने फिर से एक बार सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया है सतड़िहा पंचायत के कारनोसरनो, जरियाय तथा खरियोडीह पंचायत खरपुका में एवं बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गाँव मे हाथियों ने गेंहू, खेसारी, अरहर तथा गन्ना के खेती को भारी नुकसान पहुँचाया है।ग्रामीणो के रातो का नींद गायब हो चुका है, उन्हें असुरक्षित महसूस हो रहा है, सरकार को चाहिए कि हाथियों को भगाने के लिए एक स्पेशल टीम बुलाकर इन्हें अन्यत्र जगह ले जाएं। ताकि लोग रातो को आराम से सो सके। पूर्व विधायक ने कहा कि हाथियों के झुंड ने जो फसलों को नष्ट किया है, विभाग उसका सर्वेक्षण कर एक सप्ताह के अंदर मुआबजा की राशि किसानों को दें, अन्यथा हम सब बाध्य होकर भयंकर जन-आंदोलन करेंगे। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख जयप्रकाश राम, जीप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, भाजपा नेता महावीर यादव, झामुमो नेता राजकुमार पासवान, रामजी यादव, युवा नेता आलोक सिंह मुखिया गड़गी लाखपत यादव, मुखिया कटिया हिन्दकिशोर राम, मुखिया अजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि रूपायडीह भोला यादव, वरिष्ठ नेता झामुमो भोला राम, पूर्व मुखिया राजकुमार राम, रहमान खान, मनोहर चौधरी, पूर्व पंसस अजय यादव, कुमार मोदी, महेंद्र राय, के.डी यादव, विनोद यादव, सोनू खान, संतोष यादव, संजय गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग का मिलन समारोह सम्पन्न
Written by Scanner India News Networkझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग से बरकट्ठा विधानसभा अध्यक्ष खालीद खान, बरकट्ठा विधानसभा उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद तथा बरही विधानसभा अध्यक्ष तौकीर अंसारी बरही डीएसपी नजीर अख्तर से मिले और फूलों के गुलदस्ते से संबोधित किया तथा अपनी बात रखी। उन्होंने यह बात रखी कि हम लोग गरीब जनता के भलाई के लिए कुछ न कुछ सोचते रहते हैं जिससे गरीब जनता की भलाई हो और उसमें आपको हमरा साथ देना होगा। इस बात पर डीएसपी नजीर अख्तर ने बताएं कोई भी तरह की मामला में मुखिया तथा सरपंच के अंदर निपटारा करवाने का कोशिश करें थाना तक मामला ना आए इसके लिए सोचे और समस्या का समाधान करें, क्योंकि थाना में मामला पहुंचने के बाद मामला कोट तक पहुंच जाती है जिससे गरीब लोगो को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
श्री श्री दुर्गा शप्तशती महायज्ञ कलशयात्रा का उदघाटन जानकी प्रसाद यादव ने किया
Written by Scanner India News Networkबरकट्ठा प्रखंड के ग्राम मेरमगड्डा में श्री श्री दुर्गा शप्तशती महायज्ञ कलश यात्रा का उदघाटन किया गया । जोकि बरकट्ठा के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया।पूर्व विधायक श्री जानकी यादव जी ने कहा कि भगवान को निर्मल मन से भक्ति करने वाले भक्त बहुत ही प्रिय होते हैं। छल और कपट करने वालों को परमात्मा की कृपा नहीं मिलती है। इस संसार में परमात्मा की शरण ही सच्ची शरण है। यज्ञ होने से आस-पास का वातावरण शुद्ध होता है।मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजकुमार नायक, कोनहारा खुर्द के मुखिया रघुनाथ सिंह, वीरेंद्र शर्मा, प्रमोद पासवान, विनोद पासवान, त्रिलोकी मंडल, लालमोहन प्रसाद, डॉ दुर्गी लाल, सती सिंह, किशोर पासवान, बालेश्वर पासवान, सीमंतो प्रजापति, सुखदेव मांझी, बबुन मांझी, मोहन रविदास तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।