Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Monday, 22 February 2021 16:21

आज की लड़कियाॅं पहले अपना कैरियर निर्माण करना चाहती है या शादी करना

Written by
Rate this item
(1 Vote)

इस प्रश्न पर कि आज की लड़कियाॅं पहले अपना कैरियर निर्माण करना चाहती है या शादी करना। हमने कई लड़कियों से यह सवाल किया जिसका प्रत्युत्तर निम्न है।


कक्षा एकादश की छात्रा तितल सेन ने कहा कि पहले केरियर निर्माण आवश्यक है, क्योंकि स्वयं को इस योग्य बनाना है जिससे किसी पर भार नही बने। गार्गी मुखर्जी ने कहा कि पहले केरियर बनाना है, शादी ता एकदिन शादी तो होनी ही है, पर खुद के भरोसे पर रहना बड़ी बात है। वर्षा रानी नक कहा कि शादी से पहले केरियर निर्माण आवश्यक है,क्योंकि सेल्फ कौंफिडेन्स बड़ी बात होती है। ईशानिका मणि का है कि पहले केरियर बनान ही लक्ष्य है, आत्म निर्भरता ही हमारी महत्वकांक्षा है। नेहा किस्कू ने कहा कि पहले केरियर बनाना चाहिए, दूसरे के नाम से पहले हमें खुद पर भरोसा करना ही हमारा लक्ष्य है। संशान्ति किस्कू का कहना है कि केरियर निर्माणकर हम अपने माता पिता के दायिात्व का निर्वहन करना चाहते हैं। अतः सेल्फ डिपेन्डेंस होना ही हमारा लक्ष्य है। वर्ग दशम की छात्रा नन्दिनी गोराई ने कहा कि मेंरा केरियर पर फोकस है। स्वयं इंडिपेन्डेंट रहकर खुद को स्वावलंबी बनाना है तथा माता पिता का नाम रौशन करना है। जया भारती ने भी केरियर बनाने को ही अपना लक्ष्य माना जिससे स्वावलंबी बनकर अपने माता पिता को दहेज रूपी दानव से बचा सके। श्रुति श्री ने कहा कि पहले केरियर को चुना है ताकि सेल्फ रिस्पेक्ट पा सकूॅं तथा माता पिता के योगदान में हाथ बॅंटा सकूॅं। साईमा गुलशन, सृजिता राय तथा नेहा कुमारी ने भी अपने केरियर निर्माण को ही प्राथमिकता दी तथा स्वतंत्र रहकर तथा सरकारी नौकरी पाकर अपने माता-पिता को सहयोग दे सकें।

 

Read 566 times