Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Tuesday, 02 March 2021 23:33

बंगाल में सत्ता परिवर्तन होना संभव है या असंभव ?

Written by रामगढ संवाददाता
Rate this item
(0 votes)

बंगाल में 10 वर्षों से तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार है और अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। क्या यहां बंगाल में सत्ता परिवर्तन होना संभव है या असंभव ? इस विषय पर रामगढ़ से स्कैनर इंडिया के प्रमुख ब्रह्मदेव महतो द्वारा लोगों से राय ली गई ।उनमें राशन दुकान के रामफल प्रजापति ने कहा कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन होना संभव है ,क्योंकि वहां विकास ना होने के कारण जनता में आक्रोश है।लक्ष्मी बीज भंडार के राजेश प्रजापति ने कहा कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन संभव है ,क्योंकि वहां दंगा  जैसी स्थिति होती रहती है ।विकास के काम भी उतना नहीं हुआ है जितना होना चाहिए।शिक्षक कन्हैया लाल गोस्वामी ने कहा कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन जरूरी है और संभव भी है ।क्योंकि वहां के विकास के लिए एवं अपराध से मुक्त कर करने के लिए सत्ता में परिवर्तन होकर भाजपा का आना जरूरी है। बरकट्ठा प्रखंड के चलकुस्सा ब्लॉक से खालिद खान ने बताया कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन संभव नहीं है। क्योंकि ममता बनर्जी ने बंगाल के बिकाश के लिए बहूत सारा काम कि है इसलिए जनता इसे देखते हुए कभी नहीं चाहेंगे कि वहा सत्ता परिवर्तन हो। बरकट्ठा प्रखंड के घंघरी पंचायत से पंकज मद्धेशिया ने बताया कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन निश्चित संभव है। क्योंकि ममता बनर्जी पुलिस प्रशासन को काफी छूट दे रखी है की बाहरी गाड़ी देखने के साथ ही उसे तंग किया जाता है जगह जगह पर पैसा वसूला जाता है।....

Read 684 times