देश में कांग्रेस का भविष्य इस विषय पर शब्बीर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद से शासन करते आ रहा है पर सभीओर से देश की आर्थिक सामाजिक राजनैतिक नुकसान ही पहुंचाया। देश समरसता में जहर घोलकर सम्प्रदाय वाद और परस्पर विवाद को जन्म दिया। वहीं रंजीत मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के काल में बेरोजगारी कालाबाजारी को पनपने का मौका मिला यदि एक ऐसा नेता देश को मिला है जो देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास रत है उसे हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश में लगा हुआ है इसलिए कांग्रेस पतन की ओर जा रहा है। कुछ इसी तरह की बातें राजेश राय ने भी कहा कि कांग्रेस अपनी करनी से रसातल की ओर जा रहा है विपक्ष के प्रति हमेशा खराब व्यवहार झूठा प्रचार गलत आरोप प्रत्यारोप यह कांग्रेस का स्वभाव बन गया है। कौशल जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। भ्रमजाल फैला कर लोगों में विद्वेष फैलाना ही इस पार्टी का काम है। विश्वरुप वनर्जी ने बताया कि कांग्रेस में नेताओं का अभाव हो गया है। येलोग आपस में ही झगड़े में लिप्त हैं। इस पार्टी के बड़े-बड़े नेता अब विपक्ष का गुणगान करने लगे हैं। बेरोजगारी भ्रष्टाचारी इसी पार्टी की देन है। अतः कांग्रेस का पतन होना सम्भव है क्योंकि अभी तक ऐसे विपक्ष से पाला नहीं पड़ा था।
Hottest News
विज्ञापन------------

Scanner India News Network
13:26:25
Latest from Scanner India News Network
- भाकपा माले और भाकपा के द्वारा किसानों के समर्थन में बरकट्ठा जीटी रोड को जाम किया गया
- तेल पेराने की मशीन मे लापरवाही बरतने से महिला की हाथ कटी
- ग्राम प्रधान बसंत साव ने फीता काटकर ब्यूटी पार्लर का किया उद्दघाटन
- महिला सखी मंडल महिलाओं के लिए वरदान- मीना देवी
- तीन और चार अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक