Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

आवास योजना के तहत मकान न मिलने पर नाराजगी

Monday, 16 March 2020 17:02 Written by  Published in हरियाणा Read 735 times

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को कम रेट पर सबसिडी देकर मकान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर लाभार्थियों ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के सामने पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया कर रहे थे। इस दौरान पात्रों ने निर्णय लिया कि वे 16 मार्च से हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।संजय बड़वासिया ने कहा कि प्रशासन ने पहले 10 प्रतिशत पैसा जमा करवा कर अभी तक मकानों पर कब्जा नहीं दिया। अब 15 प्रतिशत और पैसा जमा करवाने का मैसेज भेज कर गरीब परिवारों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक पात्र परिवारों को सबसिडी नहीं भेजी है। उन्होंने मांग की कि पात्र परिवारों ने जो 10 प्रतिशत रुपए पहले जमा करवा रखे हैं, उसी के आधार पर कब्जा दिया जाए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रदीप, जसवीर, श्यामलाल, गोपाल, राजवीर, सुमित्रा, राजबाला, संतोष, ललिता, बबीता, कविता, सुदेश आदि उपस्थित थे।