Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

अंडरपास का निर्माण शुरू, ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना

Monday, 16 March 2020 17:03 Written by  Published in हरियाणा Read 757 times

पिछले 22 दिनों से रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर गांव धामलावास के नजदीक अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का चल रहा धरना, उस समय समाप्त कर दिया गया, जब रविवार को निर्माण कार्य शुरू हो गया। जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ तो वहां मौजूद ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि आखिर में उनका संघर्ष रंग लाया।केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के राजनीतिक सलाहकार रवि यादव व दिल्ली से आये निजी सचिव नरेश शर्मा ने ग्रामीणों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। उन्होंने नारियल फोड़ कर अंडरपास के निर्माण का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि गांव धामलावास व आसपास के गांवों के ग्रामीण पिछले 22 दिनों से अंडरपास की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि दो दिन बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन ग्रामीणों ने इस आश्वासन पर धरना समाप्त नहीं किया।रविवार को राव के उक्त दोनों प्रतिनिधि धरनास्थल पर पहुंचे और उन्हें बताया कि आज से निर्माण कार्य शुरू हो गया है, तत्पश्चात तसल्ली होने पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। गांव के सरपंच जगदीश चंद्र, ब्लाक समिति के चेयरमैन यशू यादव, पूर्व चेयरमैन दयानंद ने कहा कि शनिवार को एनएचएआई की ओर से अंडरपास के निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया था। गौरतलब है कि राव इंद्रजीत ने अंडरपास की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी।