Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

सोसायटी में सुविधाएं न मिलने पर प्रदर्शन

Monday, 16 March 2020 17:07 Written by  Published in हरियाणा Read 744 times

अफोर्डेबल रिहायशी सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर की मनमानियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर मनमाने तरीके से रखरखाव व बिजली शुल्क वसूल रहा है। इससे निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सुविधाओं की ओर बिल्डर का ध्यान है ही नहीं। सेक्टर 102 स्थित आरओएफ अलायाज के निवासियों ने आरोप लगाया कि सोसायटी में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। जो सेवाएं उपलब्ध हैं, उनका रख-रखाव ठीक से नहीं किया जा रहा। सोसायटी के प्रत्येक टावर में दो लिफ्ट लगाई गई हैं। इनमें से एक हमेशा बंद रहती है। सोसायटी में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। स्थानीय निवासियों की मानें तो सोसायटी के इस्टेट मैनेजर को कई बार इस बारे में मौखिक रूप से अवगत करवाया गया है, लेकिन उनकी ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई। आरोप है कि अपनी मर्जी से रेट निर्धारित कर बिल्डर ने रखरखाव शुल्क वसूलना शुरू कर दिया। यह शुल्क किस मद में कितना होगा, इसका ब्योरा देने के लिए बिल्डर तैयार नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इसकी शिकायत टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों से की जाएगी। इस दौरान धीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिन पांडे, रंजन पांडा, संदीप कुमार, श्रीकांत तिवारी, विनय कुमार, राजेश कुमार, गुरदीप, विजय पांचाल, प्रसन्ना कुमार व गौरव खुराना सहित काफी लोग मौजदू रहे।